पुरानी सलवार को फेंकने की बजाय उसका ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल
क्या है खबर?
आमतौर पर कई महिलाओं की अलमारी में सलवार का कलेक्शन होता ही है, लेकिन जब ये पुरानी हो जाती हैं तो फिर उन्हें पहनने का मन नहीं करता।
ऐसे में कुछ महिलाएं उन सलवारों को फेंक देती हैं या फिर उनको दान कर देती हैं।
हालांकि, अगर आप चाहें तो अपनी पुरानी सलवारों का एक नहीं बल्कि कई तरीकों से दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।
आइए जानते हैं कि पुरानी सलवार का किस तरह दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
#1
रंग-बिरंगे कुशन कवर्स बनाएं
अगर आपके पास पुरानी सलवार के कलेक्शन में कुछ खूबसूरत सलवारें भी हैं तो आप उनसे कुशन कवर बना सकती हैं।
इसके लिए पहले यह तय करें कि आपको किस शेप और साइज के कुशन कवर्स बनाने हैं। फिर उसी के मुताबिक अपनी दो या तीन सलवारों की चार-पांच डबल लेयर काट लें।
इसके बाद इन सभी डबल लेयर्स को तीन तरफ से सिल लें। खुली तरफ से रूई भरकर उसे भी सिल लें।
#2
स्कर्ट्स और कुर्तियां
अलग-अलग पैटर्न की पुरानी सलवारों से आप तरह-तरह के स्टाइलिश स्कर्ट्स बनवा सकती हैं, जिन्हें आप प्लेटेड और प्लेन दोनों ही स्कर्ट्स स्टाइल में बना सकते हैं।
वहीं, इन्हीं पुरानी सलवारों से आप अलग-अलग पैटर्न के कुर्तियां भी बना सकते हैं।
हांलाकि, यह ट्रेंड नया नहीं है, लेकिन इनमें खुद के स्टाइल शामिल करके आप अलग लुक दे सकती हैं। सलवार के बॉर्डर को आप नेक और स्लीव्स पर लगा सकती हैं।
#3
पोटली बैग
आप चाहें तो अपनी पुरानी सलवार से पोटली बैग भी बना सकती हैं।
पोटली बैग बनाने के लिए पहले सलवार को चकोर आकार में डबल लेयर में काट लें, फिर इसकी तीन साइड को सिल लें।
अब इसके खुले हिस्से को उल्टा करके इसके ऊपर डोरी रखकर सिल लें। इस तरह से आपका पोटली बैग तैयार हो जाएगा और आप इसका इस्तेमाल सब्जी आदि को खरीदते समय कर सकती हैं।
#4
सॉफ्ट टॉयज बनाएं
आप चाहें तो पुरानी सलवार से अपने बच्चे के लिए सॉफ्ट टॉयज भी बना सकती हैं।
इसके लिए सबसे पहले टेडी बियर के आकार में सलवार को डबल लेयर में काट लें। अब इस डबल लेयर को एक-दूसरे के ऊपर रखें और इसे तीन तरफ से सिल लें।
अब खुली तरफ से कपड़े में रुई भर दें और फिर इसे भी सिल दें। तैयार टेडी बियर पर प्लास्टिक की आंख और नाक चिपक दें।