टूटे छाते को फेंकने की बजाय ऐसे करें उसका दोबारा इस्तेमाल
अक्सर जब कोई छाता पुराना हो जाता है या कहीं से टूट जाता है तो लोग उसे बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन आप ऐसा न करें क्योंकि आप चाहें तो अपने पुराने छाते का कई बेहतरीन तरीकों से दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए फिर आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने पुराने और टूटे छाते का कई कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्लांट स्टेक्स बनाएं
अगर तेज हवा के कारण आपके छाते का कपड़ा फट गया है तो छाते को फेंकने की गलती न करें क्योंकि आप चाहें तो इससे प्लांट स्टेक्स बना सकते हैं। इसके लिए छाते की रिब्स को हटा दें और इन्हें अपने बगीचे के उन पौधों के गमलों में लगा दें जो आमतौर पर भारी हैं। उन्हें इससे काफी सपोर्ट मिलेगा। उदाहरण के लिए, पियोनिया के पौधे को सपोर्ट देने लिए आप ऐसा कुछ कर सकते हैं।
हैवी कपड़ों के लिए हुक बनाएं
यह टूटे हुए छाते का एक बेहतरीन इस्तेमाल है और इससे आपको अपने हैवी कपड़ों को सुरक्षित टांगने में काफी मदद मिलेगी। इसके लिए छाते के हैंडल को अलग निकाल लें और इसे अपनी सहूलियत के अनुसार दीवार या अलमारी के अंदर फिक्स कर दें। इसके बाद आप इस पर कोट सेट या पार्टी वियर साड़ियों जैसे भारी कपड़ों को टांग सकते हैं। यकीनन इससे आपकी अलमारी व्यवस्थित रहेगी।
कपड़े सुखाएं
अगर आपका कोई छाता पुराना हो गया है तो आप इसका इस्तेमाल इस्तेमाल छोटे-छोटे कपड़ों सुखाने के लिए भी कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए छाते के कपड़े को निकाल दें और फिर इसे किसी रस्सी पर उल्टा टांग दें। इसके बाद इसकी इसकी झड़ियों पर गीली जुराबों से लेकर रूमाल जैसे कई तरह के छोटे-छोटे कपड़ों को सुखाने के लिए डाल दें।
घर सजाएं
टूटा हुआ छाता आपके घर की सजावट को एक अलग लुक देने में भी मदद कर सकता है। इसके लिए अपने पुराने छाते को बंद करके इसके बीचों-बीच एक सुंदर-सा रिबन बांधें और इसके ऊपर असली या आर्टिफिशियल फूल लगाकर इसे घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दें। इसी तरह घर के किसी कमरे को सजाने के लिए छाते का कपड़ा हटाकर उसकी छड़ियों पर कई खूबसूरत तस्वीरें टांग दें या फिर इन पर लाइटिंग लगा दें।