इन टिप्स की मदद से चादर और तकिये से दूर करें पसीने की बदबू
क्या है खबर?
कई लोगों को सोते समय काफी पसीना आता है जिसकी वजह से उनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली चादर और तकिये से बदबू आने लगती है।
इस बदबू को दूर करने के लिए लोग चादर और तकिये को सामान्य तरीके से धोते हैं, लेकिन यह बदबू नहीं जाती है।
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी चादर और तकिये से पसीने की बदबू को आसानी से दूर कर सकते हैं।
#1
सफेद सिरके में भिगोएं चादर और तकिये
सफेद सिरके में एसिडिक गुण मौजूद होते हैं जो चादर और तकिये से पसीने की बदबू को दूर कर सकते हैं।
इसके लिए आधी बाल्टी गुनगुने पानी में एक कप सफेद सिरका मिलाएं और फिर अपनी चादर और तकिये को कम से कम एक या दो घंटे के लिए इस मिश्रण में भिगो दें।
अगर आप वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें डिटर्जेंट और पानी के साथ एक कप सफेद सिरका मिलाएं और इसमें चादर और तकिए धोएं।
#2
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड भी है कारगर
चादर और तकिये से पसीने की बदबू दूर करने के लिए आप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह न सिर्फ बदबू को दूर करने बल्कि दाग-धब्बों को साफ करने में भी असरदार है।
इसके लिए गुनगुने पानी में डिटर्जेंट पाउडर और आधा कप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड मिलाकर इससे कपड़ों को धोएं।
हालांकि ध्यान रखें कि चादर को धोने के बाद वाशिंग मशीन में एक बार में सिर्फ दो ही तकिये डालने हैं।
#3
धूप में सुखाएं
अगर आपकी चादर और तकिये से धोने के बाद भी बदबू आ रही है तो उन्हें धूप में सुखाएं क्योंकि हो सकता है कि उनमें पसीने के कीटाणु मौजूद हो जिनकी वजह से उनसे बदबू आ रही हो।
बेहतर होगा कि आप चादर को रस्सी पर डालकर और तकियों को किसी सपाट जगह पर रखकर धूप में सुखाएं।
इससे इनमें मौजूद पसीने के कीटाणु तुरंत खत्म हो जाएंगे।
#4
वाशिंग मशीन के ड्रायर में ऐसे सुखाएं चादर और तकिये
अगर आप चादर और तकियों को वाशिंग मशीन के ड्रायर में सुखाने वाले हैं तो ड्रायर में इनके साथ लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डाल दें और इसे नॉर्मल टेम्परेचर पर ही चलाएं।
इसके बाद चादर और तकियों को हवा में भी सुखाएं। लैवेंडर की खुशबू वाली चादर और तकियों का इस्तेमाल करने से आपका दिमाग शांत रहेगा और आपको अच्छी नींद भी आएगी।