अपने कुत्ते के साथ रोड ट्रिप की योजना बना रहे हैं तो फॉलो करें ये टिप्स
क्या है खबर?
अगर आप अपने कुत्ते के साथ किसी रोड ट्रिप की योजना बना रहे हैं तो यह सफर आपके लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। हालांकि अगर कुछ बातों का खास ध्यान रखा जाए तो कुत्ते के साथ आपकी ये रोड ट्रिप यादगार बन सकती है।
चलिए फिर आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताते हैं जिन्हें फॉलो करके आप बहुत आसानी और सुरक्षित तरीके से अपने कुत्ते के साथ रोड ट्रिप का आनंद ले सकते हैं।
#1
कुत्ते को कुछ दिन ट्रैवलिंग का अभ्यास कराएं
इससे हमारा मतलब यह है कि अगर आप अपने कुत्ते के साथ कार में रोड ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले उसे छोटी-छोटी ट्रैवलिंग का अभ्यास कराएं ताकि वह कार में बैठकर परेशान न हो।
रोड ट्रिप से पहले कुछ दिन थोड़े-थोड़ समये के लिए अपने कुत्ते के साथ ट्रैवलिंग करें। इससे उसे चीजें समझने में आसानी होगी और रोड ट्रिप के दौरान वह कंफर्टेबल होकर बैठ पाएगा।
#2
कार में करें सुरक्षा का इंतजाम
अगर आप अपने कुत्ते के साथ कार में रोड ट्रिप पर जा रहे हैं तो यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप कार में सुरक्षा का पूरा इंतजाम करें, खासकर अगर आपका कुत्ता छोटा है।
उदाहरण के लिए कार में कुत्ते के लिए एक बैरियर होना चाहिए। अगर आपके पास बैरियर नहीं है तो रोड ट्रिप पर निकलने से पहले इसका इंतजाम कर लें।
इसके अलावा कार में कुत्ते की पसंद के कुछ खिलौने भी रखें ताकि वह उनसे खेलता रहे।
#3
रहने की करें व्यवस्था
अपने कुत्ते के साथ रोड ट्रिप पर निकलने से पहले आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि जिस होटल में आप रूकने वाले हैं, उसकी पेट्स पॉलिसी क्या है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई होटल कुत्ते रखने की परमिशन नहीं देते हैं।
इसके अलावा यह भी पता करें कि क्या आप अपने कुत्ते को कुछ घंटों के लिए होटल के कमरे में अकेले छोड़ सकते हैं या नहीं।
#4
कुत्ते के लिए अपने पास रखें एक खास किट
कुत्ते के साथ रोड ट्रिप पर जाने से पहले इसकी पूरी तैयारी करना जरूरी है और इसके लिए अपने पास एक किट रखें। इसमें कुत्ते के लिए खिलौनों से लेकर डॉग फूड और दवाइयों आदि चीजों की पूरी व्यवस्था रखें।
इसके अलावा सफर के दौरान जब भी आप अपनी कार रोकें तो अपने कुत्ते को सबसे पहले उतारें और थोड़ी देर उसे घूमने दें ताकि वह फ्रेश हो सके।