इन फैशन टिप्स की मदद से सर्दियों में होने वाली शादियों में दिखें स्टाइलिश
सर्दियों की शादी में यूं तो काफी मजा आता है, लेकिन इस समय ठंड से लड़कियां सबसे ज्यादा परेशान होती हैं। खासतौर से अगर शादी रात में हो तो समय बीतने के साथ-साथ ठंड भी बढ़ती जाती है और उस समय ठंड को बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है। अगर आप इस स्थिति से बचना चाहती हैं तो अपने कपड़ों का चयन समझदारी से करें, ताकि आप ठंड से भी बच सकें और आपका स्टाइल भी बरकरार रहे।
फैब्रिक हो सही
जब भी आप शादी के लिए कोई आउटफिट खरीदने जाएं तो सबसे पहले उसके फैब्रिक पर विशेष ध्यान दें, ताकि उस आउटफिट को पहनने के बाद आप कंफर्टेबल महसूस करें। आप मौसम को ध्यान में रखते हुए वेलवेट या फिर सिल्क जैसे फैब्रिक्स का चयन कर सकती हैं, जो आपको ठंड से बचा सकें और थोड़ी बहुत गर्माहट भी दें। आप चाहें तो ऐसे फैब्रिक्स में लहंगा या फिर गाउन जैसे आउटफिट भी खरीद सकती हैं।
जैकेट बिखरेगी स्टाइल का जादू
एथनिक वियर के साथ जैकेट्स का मेल पिछले कुछ समय से ट्रेंड में है और कई बॉलीवुड अदाकाराएं इस स्टाइल में पार्टीज में नजर आ चुकी हैं। जैकेट्स न सिर्फ सूट के साथ अच्छे लगते हैं बल्कि लहंगों और साड़ियों के साथ भी अच्छे लगते हैं। अगर आप अपने स्टाइल के साथ कुछ अलग करना चाहती हैं तो अपने लहंगे या साड़ी के साथ जैकेट को टीमअप करके पहन सकती हैं।
ब्लाउज बोनान्जा
साड़ी पहनें या लहंगा, ब्लाउज तो बहुत जरूरी है। गर्मियों की शादी में तो लड़कियां बैकलेस, डीप नेक या स्ट्रैपी डिजाइन वाले ब्लाउज पहन लेती हैं, लेकिन इस तरह के ब्लाउज को सर्दियों की शादी में पहनना मुमकिन नहीं हो पाता है। सर्दियों की शादियों के लिए बोट नेक और फुल-स्लीव्ड डिजाइन वाले ब्लाउज अच्छे विकल्प हो सकते हैं। यह न सिर्फ आपको ठंड से बचाते हैं, बल्कि देखने में भी बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट लगते हैं।
पश्मीना आउटफिट बन सकता है बेहतर विकल्प
पश्मीना एक तरह का फाइबर होता है जिसके आउटफिट थोड़े महंगे तो होते हैं, लेकिन अगर आप इन्हें आजमाती हैं तो किसी भी फंक्शन में सिर्फ आप ही आप नजर आएंगी। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पश्मीना साड़ी और सूट्स बहुत ही एलिगेंट और ग्रेसफुल लगते हैं। ये आपको गर्म रख कर ठंड से बचाते हैं और स्वेटर्स और जैकेट्स की तरह भारी नहीं होते हैं।