काले कपड़ों की चमक बरकरार रखना चाहते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
क्या है खबर?
काले रंग के कपड़े घर की हर अल्मारी में पाए जाते हैं क्योंकि यह रंग बहुत क्लासी लगता है।
लेकिन अगर इस रंग के कपड़ों की अच्छे से देखरेख न की जाए तो वो बहुत जल्द ही खराब लगने लगते हैं।
इसलिए आज हम आपको इससे संबंधित कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने काले रंग के कपड़ों को लंबे समय के लिए नए जैसा बनाकर रख सकते हैं।
आइये जानें।
#1
समझदारी से खरीदे काले कपड़े
अगर आपको काले रंग के कपड़े पहनना बहुत पसंद हैं तो उनकी खरीदी करते समय थोड़ी समझदारी का परिचय देना तो बनता है।
इसका अर्थ यह है कि आप ऐसे फैब्रिक के आउटफिट का चुनाव करें जो ड्यूरेबल हो और आपको उनकी केयर के लिए कम से कम मेहनत करनी पड़े।
बेहतर होगा अगर आप फैब्रिक के साथ लेबल लगे हुए कपड़ों का चयन करें जिसमें उसे स्टोर करने और साफ के निर्देश लिखे हो।
#2
न रगड़े काले कपड़ों के दाग-धब्बे
सफेद ही नहीं काले रंग के कपड़ों पर कोई न कोई दाग लग जाता है तो उसे ज्यादा रगड़कर साफ करने के बजाय प्राकृतिक तरीके से साफ करने की कोशिश करें।
दरअसल ज्यादा रगड़ने के वजह से दाग बेशक हल्का हो जाएगा लेकिन कपड़े के धागे कमजोर हो जाएंगे जिससे वह जल्दी फट भी सकता है।
काले कपड़ों से दाग हटाने के लिए आप नींबू या विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
#3
सीमित मात्रा में डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर धोएं काले कपड़े
अक्सर कपड़ों में ज्यादा चमक लाने की कोशिश में लोग ज्यादा डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने लगते हैं जो कपड़ो की चमक को बरकरार रखने की बजाय उनको खराब कर देते हैं।
इसलिए आपने चाहें कपड़ो को धोने के लिए जितना भी अच्छा और महंगा डिटर्जेंट खरीदा हो उसका सीमित मात्रा में इस्तेमाल करना ही कपड़ों के लिए बेहतर है।
ऐसा करने से न सिर्फ कपड़े साफ रहेंगे बल्कि उनकी चमक भी बरकरार रहेगी।
#4
हल्की धूप और छांव में ही सूखाएं काले कपड़े
कई लोग कपड़ों को धोने के बाद धूप में सुखा देते हैं। ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन ज्यादा देर तक कपड़ों को तेज धूप में सुखाने से उनके रंग और चमक दोनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
इसी तरह अगर आप तेज धूप में काले कपड़ों को सुखाने के लिए छोड़ देते हैं तो उनके रंग फीके पड़ने लग जाते हैं। इसलिए कपड़े चाहें रंगीन हो या काले उन्हें हल्की धूप या छांव में सुखाएं।