पौधों में लग जाए फंगस तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं, मिलेगा छुटकारा
पौधों में अधिक पानी का जमा होना या फिर इनकी सही ढंग से देखभाल न करने के कारण पौधों में फंगस लग सकती है। खैर, वजह चाहें जो भी हो, फंगस पौधों के पत्तियों को खराब करने से लेकर इसकी जड़ों को खोखला कर सकती है, इसलिए पौधों को इससे बचाना जरूरी है। आइए आज कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने पौधों से फंगस को दूर कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा करेगा मदद
अगर आपके पौधों में फंगस लग गई है तो उसे साफ करने के लिए जल्द ही पौधों पर कवकनाशी (Fungicide) का छिड़काव करें क्योंकि फंगस पौधों को खराब कर सकती है। वैसे आप चाहें तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके पौधों के लिए कवकनाशी बना सकते हैं। इसके लिए बस एक कटोरी में एक बड़ी चम्मच पानी के साथ चार बड़ी चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। अब इस मिश्रण को फंगस वाले पौधे पर लगाएं।
नीम के तेल का करें इस्तेमाल
नीम का तेल बहुत ही प्रभावी ढंग से पौधों से फंगस को दूर कर सकती है। इसके लिए पहले लगभग दो लीटर पानी में एक चौथाई कप नीम का तेल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें और फंगस से संक्रमित पौधे पर इसका छिड़काव करें। ध्यान रखें कि मिश्रण का छिड़काव पौधे के हर उस हिस्से पर करना है, जहां फंगस है। यकीनन इसे बहुत जल्द ही फंगस दूर होने लगेगी।
सेब का सिरका भी है प्रभावी
सेब का सिरका भी एक प्राकृतिक कवकनाशी बन सकता है। बता दें कि सेब का सिरका पौधों की फंगस को दूर करने के साथ-साथ इनकी पत्तियों से सफेद धब्बे को खत्म करने में मदद कर सकता है। इसके लिए एक लीटर पानी में दो बड़ी चम्मच सेब का सिरका मिलाएं, फिर फंगस वाले पौधे पर इसका छिड़काव करें। इस प्रक्रिया को तब तक दोहराएं जब तक कि फंगस के सभी निशान पौधे से गायब न हो जाएं।
लिक्विड डिशवॉश सोप भी है कारगर
पौधों से फंगस को खत्म करने के लिए लिक्विड डिशवॉश सोप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक कटोरी पानी में एक बड़ी चम्मच लिक्विड डिशवॉश सोप और एक बड़ी चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर इस घोल को फंगस पर छिड़कें। आप चाहें तो इस घोल को पौधों के बीच में भी डाल सकते हैं। इससे पौधों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा और फंगस भी दूर हो जाएगी।