Page Loader
इन तरीकों से करें अपने लेदर फर्नीचर की सफाई, लंबे समय तक नहीं होगा खराब

इन तरीकों से करें अपने लेदर फर्नीचर की सफाई, लंबे समय तक नहीं होगा खराब

लेखन अंजली
Feb 26, 2021
10:00 pm

क्या है खबर?

लेदर फर्नीचर देखने में भले ही बेहद खूबसूरत लगता हो, लेकिन इसका रखरखाव बहुत मुश्किल है। इसकी सफाई के लिए पानी या आम क्लीनर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है क्योंकि इनसे फर्नीचर न सिर्फ जल्दी खराब हो सकता है बल्कि इसके कवर भी फटने लगते हैं। चलिए आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने लेदर फर्नीचर को सुरक्षित तरीके से साफ कर सकते हैं।

#1

हल्‍के ब्रश का करें इस्तेमाल

लेदर फर्नीचर से धूल-मिट्टी साफ करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करना अच्छा विकल्प हो सकता है। हालांकि फर्नीचर को साफ करने के लिए हमेशा हल्के यानि सॉफ्ट ब्रश का ही इस्तेमाल करें क्योंकि हार्ड ब्रश से साफ करने से लेदर फर्नीचर पर खरोंच लग जाती है और फर्नीचर बेकार दिखने लगता है। अगर आपके पास सॉफ्ट ब्रश न हो तो आप एक मुलायम कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#2

सिरके और पानी से तैयार करें क्लीनिंग सॉल्यूशन

आजकल बाजार में लेदर फर्नीचर के लिए कई तरह के क्लीनिंग सॉल्यूशन मौजूद हैं, लेकिन इनमें कई ऐसे कठोर केमिकल्स होते हैं जिनसे फर्नीचर जल्दी खराब हो सकता है। ऐसे में आप चाहें तो अपने लेदर फर्नीचर के लिए सिरके और पानी से एक सुरक्षित क्लीनिंग सॉल्यूशन तैयार कर सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में सिरके और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं। इस मिश्रण को एक साफ कपड़े पर छिड़कें और फिर इससे लेदर फर्नीचर साफ करें।

#3

ऐसे हटाएं लेदर फर्नीचर से जिद्दी दाग

अगर आपके लेदर फर्नीचर पर किसी चीज के जिद्दी दाग लग गए हैं तो ऐसे में आप परेशान न होएं क्योंकि आप उसे आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए रुई पर थोड़ा सा अल्कोहल डालकर उससे फर्नीचर को साफ करें। इसके बाद फर्नीचर पर थोड़ा ब्लो ड्रायर फेर दें। वहीं दाग अगर थोड़ा हल्का है तो उसे हटाने के लिए आप नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

न्यूजबाइट्स टिप्स

इन बातों का भी रखें खास ध्यान

अगर आपके लेदर फर्नीचर पर कोई खास तरह का लेबल लगा हुआ है तो इस पर लिखी बातों को अच्छे से पढ़ें क्योंकि यह जानकारी आपके फर्नीचर को लंबे समय तक नया जैसा बनाए रखने में काफी मददगार साबित हो सकती है। हालांकि अगर आपके फर्नीचर पर कोई लेबल लगा हुआ नहीं है तो फर्नीचर की सफाई के लिए सीधे पानी का इस्तेमाल न करें और हमारे द्वारा बताए गए क्लींनिंग सॉल्यूशन को ट्राई करें।