आपके कई छोटे-बड़े कामों को आसान बना सकती हैं रबर बैंड्स, जानिए कैसे
आमतौर पर लोगों का मानना है कि रबर बैंड का इस्तेमाल केवल बालों को बांधने या फिर ज्यादा से ज्यादा किचन में पॉलिथिन में रखे सामान को गिरने से बचाने के लिए ही किया जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि अगर आप चाहें तो रबर बैंड्स का इस्तेमाल करके अपनी कई छोटी-बड़ी परेशानियों को आसानी से हल कर सकते हैं। आइए जानें कि रबर बैंड का इस्तेमाल किस-किस प्रकार से किया जा सकता है।
रबर बैंड से बनाएं सोप होल्डर
रबर बैंड की मदद से सोप होल्डर आसानी से बनाया जा सकता है। इसके लिए किसी खाली बॉक्स के लिड के ऊपर चारों तरफ रबर बैंड्स का कवर बना दें। ऐसा करने पर आपका सोप होल्डर बनकर तैयार हो जाएगा। आप इसके ऊपर आसानी से साबुन रख सकते हैं। इस हेल्डर का फायदा यह है कि साबुन के इस्तेमाल के बाद उसका अतिरिक्त पानी लिड में गिरेगा जिस वजह से साबुन गलकर जल्दी खत्म भी नहीं होगा।
रबर बैंड के इस्तेमाल से कटे फलों को रखें ताजा
सेब और नाशपाती जैसे फलों की गिनती वैसे तो सबसे लाभदायक फलों में होती है, लेकिन जब उन्हें काटा जाता है तो कुछ ही देर में उनका रंग बदलने लगता है जिसके बाद उन फलों का सेवन सही नहीं माना जाता। अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो इन फलों के कटे हुए टुकड़ों को आपस में जोड़कर रबर से बांध दें। इससे आपके फल लंबे समय तक ताजा रहेंगे और उनका रंग भी नहीं बदलेगा।
पंसदीदा टाइट जींस को रबर बैंड की मदद से आसानी से पहनें
जब कभी हमारी पसंदीदा जींस थोड़ी सी टाइट हो जाती है तो यकीनन काफी गुस्सा आता है। कुछ लोग टाइट जींस को जैसे-तैसे पहन तो लेते हैं, लेकिन उसका बटन बंद नहीं होता। ऐसे में समझ नहीं आता कि क्या किया जाए। इस स्थिति में आप जींस के बटन के ऊपर रबर बैंड लगाएं और उसका दूसरा हिस्सा बटन के काज में डालकर फिक्स कर दें। इस तरह से पसंदीदा जींस आसानी से पहनी जा सकती है।
छोटी-छोटी चीजों की बचत के लिए करे रबर बैंड का इस्तेमाल
कई छोटी-छोटी चीजों की बचत करने के लिए भी रबर बैंड का इस्तेमाल किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, जब आप हैंड वॉश करते हैं तो अक्सर डिसपेंसर से काफी सारा लिक्विड निकल जाता है जिस कारण हैंड वॉश जल्दी खत्म हो जाता है। इससे बचने के लिए हैंड वॉश डिसपेंसर के पाइप पर रबर बैंड को अच्छी तरह से बांध दें। इससे यह थोड़ा हार्ड हो जाएगा और हर बार सीमित मात्रा में ही हैंडवॉश निकलेगा।