मेकअप के दौरान स्पॉन्ज का इस्तेमाल कर रहे हैं तो न करें ये गलतियां
क्या है खबर?
मेकअप लगाने के लिए कई तरह के मेकअप टूल्स की जरूरत होती है। इन्हीं मेकअप टूल्स में शामिल है मेकअप स्पॉन्ज। त्वचा पर मेकअप बेस बनाने से लेकर उसे अच्छी तरह से ब्लेंड करने तक में मेकअप स्पॉन्ज की जरूरत पड़ती है।
हालांकि बहुत सी महिलाएं मेकअप स्पॉन्ज का इस्तेमाल करते समय अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठती हैं जिनके कारण उनका पूरा लुक बिगड़ सकता है। चलिए आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बताते हैं।
#1
स्पॉन्ज को गीला न करना
अगर आप सूखे मेकअप स्पॉन्ज से त्वचा पर मेकअप लगाती हैं तो इससे मेकअप सही तरह से नहीं लगता और यह आपकी त्वचा के लिए कठोर भी होता है।
इसलिए अगर आप चाहती हैं कि मेकअप स्पॉन्ज त्वचा पर अच्छी तरह से काम करे तो इसके लिए जरूरी है कि आप मेकअप स्पॉन्ज को इस्तेमाल करने से पहले थोड़ा गीला करके उसे निचोड़ लें।
इससे मेकअप को त्वचा पर सही तरीके से ब्लेंड करने में आसानी होगी।
#2
स्पॉन्ज को त्वचा पर रगड़ना
बहुत से लोग मेकअप प्रोडक्ट्स को त्वचा पर फाउंडेशन ब्रश की मदद से रगड़कर लगा लेते हैं। लेकिन जब बात मेकअप स्पॉन्ज की आती है तो आप इसे भूल से भी त्वचा पर रगड़ने की कोशिश न करें।
मेकअप स्पॉन्ज की मदद से त्वचा पर ब्लेंडिंग करते समय आपको इसे रगड़ने की जगह टैप करना चाहिए। हो सकता है कि इसमें आपको थोड़ा वक्त लगे, लेकिन ऐसा करने पर आपके मेकअप का फिनिशिंग लुक अच्छा रहेगा।
#3
गंदे स्पॉन्ज का इस्तेमाल करना
यह एक सबसे बड़ी गलती है जिसे अक्सर लोग दोहराते रहते हैं। कभी भी त्वचा पर मेकअप लगाते समय गंदे स्पॉन्ज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
इसके अलावा स्पॉन्ज की भी अपनी एक शेल्फ लाइफ होती है, इसलिए लंबे समय तक एक ही स्पॉन्ज को लगातार इस्तेमाल करना आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है।
बेहतर रहेगा अगर आप अपने मेकअप स्पॉन्ज को हर छह-आठ महीने बाद बदल दें।
#4
सिर्फ फाउंडेशन ब्लेंड करना
बहुत लोग ये सोचते हैं कि मेकअप स्पॉन्ज का मुख्य काम सिर्फ त्वचा पर ठीक से फाउंडेशन लगाना है, जबकि ऐसा नहीं है और अगर आप चाहें तो इसे कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक मेकअप स्पॉन्ज ब्लश, पाउडर और यहां तक कि सनस्क्रीन को भी बेहद आसानी से ब्लेंड कर सकता है। इसलिए आगे से मेकअप स्पॉन्ज को सिर्फ एक ही तरह से इस्तेमाल करने की गलती न करें।