सूखे नींबू को फेंकने की बजाय इन बेहतरीन तरीकों से करें इस्तेमाल
जब नींबू फ्रिज में रखे-रखे सूख जाते हैं तो अधिकतर लोग उन्हें खराब समझकर फेंक देते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं तो आपको बता दें कि सूखे नींबू को बेकार समझना आपकी गलती है और इसका घर के कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। चलिए फिर आज हम आपको सूखे नींबू के कुछ ऐसे ही शानदार इस्तेमाल बताते हैं।
किचन ब्लेंडर की करें सफाई
अगर आपके पास किचन ब्लेंडर है तो इसकी आसानी से सफाई करने के लिए आप सूखे नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। सफाई के लिए सबसे पहले आधे कटे नींबू पर एक चुटकी बेकिंग सोडा छिड़कें और फिर ब्लेंडर को इससे रगड़कर साफ करें। इसके बाद ब्लेंडर को सामान्य या गुनगुने पानी से साफ कर लें और इस्तेमाल करने से पहले इसे एक माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछकर सुखा लें।
लेमन पील पाउडर बनाएं
आप चाहें तो सूखे नींबू के इस्तेमाल से लेमन पील पाउडर भी बना सकते हैं। इसके लिए नींबू को छोटे-छोटे पीस में काटकर थोड़ा धूप में सुखा लें। अगर नींबू आसानी से कट नहीं रहे हों तो इन्हें कूटकर थोड़ी देर धूप में सुखा लें। इसके बाद नींबू को पीसकर एक छोटी डिब्बी में स्टोर कर लें। अब आप जब चाहें तब इसे अपने फेस पैक से लेकर बॉडी स्क्रब तक का हिस्सा बना सकते हैं।
चॉपिंग बोर्ड को आसानी से साफ करें
चॉपिंग बोर्ड की सफाई पर समय-समय पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इसका मुख्य कारण यह है कि इस पर सब्जियां आदि रखकर काटे जाते हैं और अगर यही गंदा होगा तो इस पर काटी जाने वाली सब्जियों का सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आप चॉपिंग बोर्ड को सूखे नींबू से साफ कर सकते हैं। इसके लिए नींबू को बीच से काटकर इससे कुछ मिनट के लिए चॉपिंग बोर्ड की रगड़कर सफाई करें।
डस्टबिन की गंदगी को करें दूर
डस्टबिन की सफाई के लिए भी आप सूखे नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले आधी चम्मच लेमन पील पाउडर में थोड़ा पानी मिलाएं और इसकी मदद से डस्टबिन को स्पंज से साफ करें। सफाई के बाद यह पानी फेंक दें। अंत में डस्टबिन को सामान्य पानी से धोकर कुछ देर धूप में सुखाने के लिए रख दें। इससे डस्टबिन की सारी गंदगी दूर हो जाएगी।