Page Loader
कुत्तों के व्यवहार से जुड़ी इन सामान्य समस्याओं को दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके

कुत्तों के व्यवहार से जुड़ी इन सामान्य समस्याओं को दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके

लेखन अंजली
Nov 17, 2020
07:15 am

क्या है खबर?

कई लोगों को कुत्ते पालने का शौक होता है और उनका ध्यान वे घर के किसी सदस्य की तरह ही रखते हैं, जिसमें कुत्ते को ट्रेनिंग देने से लेकर उसके खानपान आदि कई बातों का ध्यान रखना होता है। हालांकि, इन सबके बावजूद भी वह कभी-कभी अजीब व्यवहार करते हैं जो एक तरह से सामान्य समस्या है तो चलिए फिर आज हम आपको कुत्तों की व्यवहार से जुड़ी कुछ सामान्य समस्याएं और उन्हें नियंत्रित करने के तरीके बताते हैं।

#1

भौंकना

अगर आपका कुत्ता बार-बार और अधिक आवाज में भौंक रहा है तो यह उसकी व्यावहारिक समस्या हो सकती है। कुत्ते के इस प्रकार से भौंकने के पीछे चेतावनी देना, एक्साइटमेंट, ध्यान आकर्षित करना, बोर होना या फिर एंग्जाइटी आदि कारण हो सकते हैं। कुत्ते की इस व्यावहारिक समस्या को नियंत्रित करने के लिए आप उसे सही के भौंकने के लिए कमांड दे सकते हैं या फिर इस समस्या को लेकर आप पशु चिकित्स से भी संपर्क कर सकते हैं।

#2

खोदना

बेशक, कुत्तों का अपने पंजों से जमीन को खोदना एक सामान्य व्यवहार है, लेकिन अगर आपका कुत्ता आपके गार्डन में अक्सर खुदाई करता रहता है तो इससे आपको यकीनन अच्छा नहीं लगता होगा। कुत्ते की इस आदत को सुधारने के लिए पहले आप उसके कारणों को जानने की कोशिश करें और थोड़ी ट्रेनिंग देकर उसको नियंत्रित करने की कोशिश करें। कई बार कुत्ते बोर होने पर भी ऐसा करने लगते हैं, इसलिए आप उसे विभिन्न तरह से व्यस्त रखें।

#3

चबाना

कुत्ते का यह सामान्य व्यवहार भी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। इससे कई बार कुत्ते की सेहत पर भी विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में आप ट्रेनिंग के जरिए उन्हें उचित चीजों को सही तरीके से चबाने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके अलावा आप उन्हें अलग से कुछ रूईदार या अन्य सॉफ्ट खिलौने भी दे सकते हैं, जो खासतौर से कुत्तों के लिए डिजाइन किए गए हों।

#4

खाने के लिए मांगना

कई बार जब आप कुछ खाते हैं तो हो सकता है कि आपका कुत्ता भौंककर या आपको खींचकर आपसे खाने के लिए मांगे। लेकिन कभी भी उन्हें वह सब कुछ खाने के लिए न दें जो वे चाहते हैं, क्योंकि यह पाचन समस्याओं का कारण बन सकता है। ऐसे में आपको थोड़ा सख्ती बरतना होगा। आप उन्हें सिर्फ वो ही खाद्य पदार्थ खाने को दें, जो आपके कुत्ते के लिए उचित हों।