थ्रेडिंग के बाद त्वचा का इस तरह रखें ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी
क्या है खबर?
परफेक्ट आइब्रो शेप चेहरे के फीचर्स को संतुलित करने के साथ-साथ आंखों की खूबसूरती को भी दोगुना करती हैं। हालांकि अक्सर थ्रेडिंग कराने के बाद काफी दर्द होता है क्योंकि थ्रेडिंग से त्वचा संवेदनशील हो जाती है और इस स्थिति में लड़कियों को समझ नहीं आता कि वे ऐसा क्या करें कि दर्द से राहत मिल सके।
चलिए फिर आज जानते हैं कि थ्रेडिंग के बाद त्वचा का किस तरह ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको ज्यादा दर्द न हो।
#1
थ्रेडिंग के बाद इस बात का रखें खास ध्यान
थ्रेडिंग कराने के बाद कई लड़कियां बार-बार आइब्रो की आस-पास वाली त्वचा पर हाथ लगाते रहती हैं, लेकिन आप ऐसा बिल्कुल भी न करें और थ्रेडिंग के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोकर उस पर एलोवेरा जेल या गुलाब जल लगाएं।
दरअसल, थ्रेडिंग से त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं और ऐसे में जब आप इन हिस्सों को छूती हैं तो उंगलियों के कीटाणु रोमछिद्रों के संपर्क में आ सकते हैं जिससे इंफेक्शन या मुंहासें आदि हो सकते हैं।
#2
हल्के हाथों से बर्फ रगड़े
अगर आपको थ्रेडिंग कराने के बाद काफी दर्द होता है तो आप बर्फ का इस्तेमाल करके इससे काफी हद तक राहत पा सकती हैं।
इसके लिए बर्फ को दर्द से प्रभावित त्वचा पर कम से कम 10 मिनट के लिए हल्के हाथों से रगड़ें। यकीनन इससे आपको दर्द से काफी राहत मिलेगी।
इसके अलावा आप चाहें तो बर्फ की जगह आइस बैग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।
#3
मॉइस्चराइजर से मिलेगी राहत
अगर थ्रेडिंग कराने के बाद आपको काफी दर्द होता है तो इससे राहत पाने के लिए आप थ्रेडिंग के बाद मॉइस्चराइजर लोशन या फिर कोई क्रीम जरूर लगाएं और ब्यूटी पार्लर से थोड़ी देर के लिए मसाज करने के लिए भी बोलें।
ऐसा करने से त्वचा को गर्माहट मिलेगी और दर्द धीरे-धीरे कम होता जाएगा। हालांकि अगर इससे दर्द में फर्क न आए तो किसी स्किन स्पेशलिस्ट से संपर्क करें।
#4
त्वचा को ज्यादा गर्मी से बचाएं
जब भी आप थ्रेडिंग कराएं तो इसके बाद अपनी त्वचा को गर्मी से बचाएं क्योंकि सूरज की किरणों से लेकर हॉट शॉवर तक आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।
दरअसल, थ्रेडिंग के बाद त्वचा की प्रोटेक्टिव लेयर हट जाती है जिसके कारण त्वचा संवेदनशील हो जाती है। ऐसे में गर्मी आपकी त्वचा पर जलन पैदा कर सकती है।
हालांकि अगर आपको किसी कारणवश बाहर जाना पड़े तो इससे पहले अपनी चेहरे को किसी दुपट्टे से अच्छी तरह ढक लें।