Page Loader
घर पर आसानी से दें अपनी आइब्रो को शेप, अपनाएं ये ट्रिक

घर पर आसानी से दें अपनी आइब्रो को शेप, अपनाएं ये ट्रिक

लेखन अंजली
Oct 10, 2020
02:45 pm

क्या है खबर?

परफेक्ट आइब्रो शेप न सिर्फ चेहरे के फीचर को संतुलित करती है बल्कि आंखों की खूबसूरती को भी दोगुना कर देती है। लेकिन ब्यूटी पार्लर जाकर थ्रेडिंग बनवाने में दर्द काफी ज्यादा होता है, ऐसे में आप प्लकर का इस्तेमाल करके इस काम को बेहद आसानी से घर में कर सकते हैं। चलिए फिर आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताते हैं, जिसको फॉलो करके आप घर पर ही अपनी आइब्रो को शेप दे सकते हैं।

स्टेप-1

सबसे पहले गर्म पानी का करें इस्तेमाल

अगर आप चाहते हैं कि खुद की आइब्रो बनाते समय आपको ज्यादा दर्द न हो तो इसके लिए सबसे पहले अपनी आईब्रो पर गर्म पानी का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि पानी बहुत ज्यादा गर्म न हो और इसे अपनी आइब्रो पर कॉटन बॉल की मदद से लगाएं। ऐसा करने से आपकी आइब्रो के बालों की जड़े थोड़ी कोमल हो जाएंगी और बाल आसानी से निकल जाएंगे। वहीं, आइब्रो के बाल निकालते समय दर्द भी कम होगा।

स्टेप-2

अब आइब्रो पेंसिल की मदद से आईब्रो को दें शेप

अगर आप खुद आइब्रो बना रहे हैं तो इसके लिए बेहद जरूरी है कि आइब्रो पेंसिल या फिर लिप लाइनर की मदद से आप अपनी आइब्रो को आउटलाइन कर लें। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो इसकी गुंजाइश बहुत ज्यादा है कि आप गलत तरीके से आइब्रो बना लें। कोई एक बाल भी कम ज्यादा हो गया तो आइब्रो का शेप गलत दिखने लगता है, जिसका असर पूरे चेहरे पर पड़ सकता है।

स्टेप-3

प्लकर से आइब्रो बनाने का तरीका

अब अपने सामने एक छोटा शीशा रखें और अपनी आइब्रो पर पाउडर लगाकर प्लकर से बाल निकालने की कोशिश करें। ध्यान रखें कि बाल एक झटके में ही निकालें क्योंकि अगर आप इससे धीरे-धीरे आइब्रो के बाल निकालेंगे तो आपको काफी दर्द होगा। वहीं, एक झटके में निकालने से दर्द बहुत कम होगा। अगर आपको फिर भी ज्यादा दर्द हो तो अपनी आइब्रो के आस-पास कुछ मिनट बर्फ के टुकड़े से रगड़े और प्लकर की मदद से बाल निकालें।

महत्वपूर्ण टिप्स

प्लकर से आइब्रो बनाते समय इन बातों का भी रखें ध्यान

1) अपने टेम्पल एरिया (दोनों आंखों के बीच) के पास वाले बालों को कैंची की मदद से काटें। इससे आइब्रो ज्यादा घनी और अच्छे शेप वाली दिखेगी। 2) ये सब खत्म होने के बाद आप एक अच्छा ब्यूटी एस्ट्रेजेंट का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से बालों की इन हेयर ग्रोथ नहीं होती है। साथ ही इन्फेक्शन का खतरा भी कम होता है। आप चाहें तो ब्यूटी एस्ट्रेजेंट के तौर पर अपनी आइब्रो पर थोड़ी-सी फिटकरी भी घिस सकते हैं।