अपने चेहरे की शेप के अनुसार चुनें हेयरस्टाइल, लुक में लगेंगे चार चांद
महिलाओं के लुक को खास बनाने में न सिर्फ आउटफिट बल्कि हेयरस्टाइल का भी एक अहम रोल होता है। लेकिन हर हेयरस्टाइल हर महिला के ऊपर जंचे, यह जरूरी नहीं है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हर महिला का फेस शेप अलग होता है और हर फेस शेप की अपनी खासियत होती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने फेस शेप को ध्यान में रखते हेयरस्टाइल चुनें। चलिए इससे संबंधित कुछ टिप्स जानते हैं।
राउंड फेस शेप
अगर आपका फेस शेप राउंड यानी गोल है तो आपके लिए लूज वेव्स, साइड या स्ट्रेट बैंग्स जैसे हेयरस्टाइल का चयन करना बेहतर हो सकता है क्योंकि ये आपके चेहरे की राउंडनेस को कम करने में मदद करते हैं। वहीं आपको ऐसे हेयरस्टाइल्स का चयन करने से बचना चाहिए जिनमें आपको अपने बाल पीछे की ओर पुल करने पड़ें या फिर उन्हें स्वेप्ट लुक दें क्योंकि इस तरह के हेयरस्टाइल से आपके लुक के बिगड़ने की संभावना रहती है।
ओवल फेस शेप
अगर आपका फेस शेप ओवल यानी अंडाकार है तो आप यकीनन बेहद लकी हैं क्योंकि आप किसी भी तरह के हेयरस्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। हालांकि कभी भी ऐसे हेयरस्टाइल का चयन न करें जो आपके बालों की लंबाई को बढ़ाए या जिससे आपका चेहरा लंबा लगे। उदाहरण के तौर पर आप फ्रंट से हाई पफ बनाने की जगह बालों की मिडिल पार्टिंग करें। इसके अलावा आप साइड फ्रिंज या साइड बन भी बना सकती हैं।
डायमंड फेस शेप
अगर आपका फेस शेप डायमंड यानी हीरे के आकार का है तो आपको लंबे, साइड-स्वेप्ट बैंग्स और टेक्सचर्ड बॉब जैसे हेयरस्टाइल अच्छे रहेंगे क्योंकि ये आपके चीकबोन्स को उभारने में मदद करते हैं। इसके अलावा आप शॉर्ट-टू-शोल्डर लेंथ कर्ल या वेव्स हेयरस्टाइल लुक भी चुन सकती है। यह हेयरस्टाइल डायमंड फेस शेप पर काफी अच्छा लगता है। जब आपको किसी खास अवसर के लिए अपने लुक को खास बनाना हो तो इन्हीं हेयरस्टाइल में से किसी एक का चयन करें।
हार्ट फेस शेप
अगर आपका फेस शेप हार्ट यानी दिल के आकार का है तो इसका मतलब यह है कि आपके चेहरे का ऊपरी हिस्सा चौड़ा है, जबकि निचला हिस्सा संकीर्ण है। ऐसे फेस शेप में चिन काफी शार्प नजर आती है, इसलिए इसे संतुलित करने के लिए आप हाई पोनीटेल या फिर हाई बन या फिर टॉप नॉट जैसे हेयरस्टाइल का चयन कर सकती हैं। इसके अलावा लेयर्ड हेयर स्टाइल भी ऐसे फेस शेप पर काफी अच्छा लगता है।