LOADING...
रसोई को बिना रिनोवेशन के भी बना सकते हैं आकर्षक, अपनाएं ये तरीके
रसोई को बिना रिनोवेशन के ऐसे बनाएं आकर्षक

रसोई को बिना रिनोवेशन के भी बना सकते हैं आकर्षक, अपनाएं ये तरीके

लेखन अंजली
Jan 02, 2026
11:14 am

क्या है खबर?

रसोई घर का एक अहम हिस्सा होती है, जहां परिवार के साथ-साथ मेहमानों के साथ भी समय बिताया जाता है। इस वजह से रसोई को खूबसूरत और आरामदायक बनाना जरूरी है। हालांकि, कई लोग रिनोवेशन पर ज्यादा खर्च करने से बचते हैं। ऐसे में आप कुछ सरल और किफायती तरीकों से अपनी रसोई को नया रूप दे सकते हैं। आइए कुछ आसान तरीके जानते हैं, जिनसे आपकी रसोई में रिनोवेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

#1

दीवारों को नया रूप दें

रसोई की दीवारों को नया रूप देना एक आसान और प्रभावी तरीका हो सकता है। इसके लिए आप हल्के रंग की पेंटिंग करवा सकते हैं या फिर वॉलपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्के रंगों से रसोई में रोशनी अधिक आती है और यह ज्यादा बड़ी दिखती है। वॉलपेपर भी आजकल बाजार में कई आकर्षक डिज़ाइन में मिलते हैं, जो आपकी रसोई को एक नया लुक देंगे।

#2

रसोई के अलमारियों को व्यवस्थित करें

रसोई के अलमारियों को सही तरीके से व्यवस्थित करना भी एक अच्छा तरीका हो सकता है। इसके लिए आप पुराने और बेकार सामानों को बाहर निकाल दें और जो चीजें ज्यादा इस्तेमाल होती हैं, उन्हें आसानी से पहुंचने वाली जगह पर रखें। इससे आपकी रसोई साफ-सुथरी दिखेगी और काम करने में भी आसानी होगी। इसके अलावा आप अलमारियों में डिवाइडर्स का इस्तेमाल करके उन्हें और भी व्यवस्थित बना सकते हैं।

Advertisement

#3

रोशनी पर ध्यान दें

रसोई की रोशनी बहुत अहम होती है क्योंकि सही रोशनी से आपकी रसोई ज्यादा आकर्षक लगती है। अगर आपकी रसोई में प्राकृतिक रोशनी कम आती है तो आप फॉल्स सीलिंग में एलईडी लाइट्स लगवा सकते हैं या फिर टेबल टॉप पर छोटे-छोटे लैंप लगा सकते हैं। इसके अलावा आप दीवार पर लगी लाइट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो न केवल रोशनी देंगी बल्कि रसोई को एक नया लुक भी देंगी।

Advertisement

#4

रसोई के उपकरणों को व्यवस्थित करें

रसोई के उपकरण जैसे कि मिक्सी, ग्राइंडर आदि को सही जगह पर रखना चाहिए ताकि उनका इस्तेमाल करना आसान हो। इसके लिए आप दीवार पर लगी शेल्व्स या अलमारियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी रसोई में जगह भी बचेगी और वह ज्यादा व्यवस्थित भी लगेगी। इसके अलावा आप छोटे उपकरणों को एक जगह पर इकट्ठा करके भी अपनी रसोई को साफ-सुथरी और व्यवस्थित बना सकते हैं।

#5

पौधों का इस्तेमाल करें

रसोई में पौधे लगाने से न केवल ताजगी मिलती है बल्कि यह आपके खाने-पीने की चीजों को भी ताजा रखता है। आप छोटे गमलों में हर्ब्स जैसे धनिया, पुदीना आदि लगा सकते हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपने खाने में कर सकते हैं। इसके अलावा आप छोटे-छोटे पौधे भी लगा सकते हैं, जो आपकी रसोई को और भी आकर्षक बनाएंगे। इन सरल तरीकों से आप बिना किसी बड़े खर्च के अपनी रसोई को नया रूप दे सकते हैं।

Advertisement