फैशनेबल के साथ-साथ स्लिम दिखना चाहती हैं तो इस तरह के आउटफिट को करें कैरी
हर कोई चाहता है कि वह स्लिम दिखें, इसके लिए तो लोग न जाने कितनी कोशिशें करते रहते हैं। कभी जिम, कभी डाइटिंग तो कभी वर्क आउट्स आदि इन्हीं कोशिशों का हिस्सा हैं। इनका शरीर पर साकारात्मक प्रभाव तो पड़ता है, लेकिन धीरे-धीरे। तब तक के लिए आप अपने ड्रेसिंग सेंस में थोड़ा बदलाव करके भी स्लिम दिख सकती हैं। दरअसल, ऐसी बहुत ड्रेसेज हैं, जिन्हें पहनकर आप अपने एक्स्ट्रा फैट को छिपा सकती हैं। आइए जानें।
एक कलर की ड्रेस का ही करें चुनाव
स्लिम दिखने का सबसे आसान तरीका है कि आप किसी ऐसे आउटफिट का चुनाव करें, जो पूरी तरह से सिर्फ एक रंग का हो। इसके लिए आप डार्क कलर के कपड़े को पहन सकती हैं, क्योंकि डार्क कलर के कपड़े बॉडी को स्लिम दिखाने में मदद करते हैं, खासतौर पर ब्लैक कलर। अगर आपके पास अभी तक कोई ब्लैक कलर का आउटफिट नहीं है तो लॉकडाउन के बाद उसे अपनी वॉर्डरोब हिस्सा बनाना सुनिश्चित करें।
स्ट्राइप्स पैर्टन
आजकल के फैशनेबल आउटफिट में स्ट्राइप्स पैर्टन का काफी चलन है। ऐसे में अगर आपको भी इस पैर्टन का कोई भी आउटफिट पसंद है तो कोशिश करें कि जिस स्ट्राइप्स आउटफिट का आप चुनाव कर रही हों वो बहुत चौड़ी और हॉरिजॉन्टल न हों, क्योंकि इससे आपका वजन और ज्यादा नजर आयेगा। इस पैर्टन में वर्टिकल स्ट्राइप्स वाला आउटफिट आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा, क्योंकि इस तरह के पैर्टन वाले आउटफिट में आप स्लिम दिखेंगी।
हाई-वेस्ट लोअर आउटफिट
बीते कुछ सालों पहले लो-वेस्ट पैंट्स, स्कर्ट्स और जीन्स आदि खूब चलन में थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। दरअसल, अब फैशन के लिहाज से गौर फरमाया जाएं तो हाई-वेस्ट पैंट्स, स्कर्ट्स और जीन्स काफी ट्रेंड में हैं। अगर आपके पास भी हाई वेस्ट लोअर आउटफिट है तो आप उसके साथ शर्ट, ब्लाउज या किसी भी तरह की टॉप को टक इन करके पहन सकती हैं।
मैक्सी ड्रेसेस
स्लिम दिखने के लिए आप मैक्सी ड्रेसेस या लॉन्ग स्कर्ट के साथ व्हाइट शर्ट का चयन करेंगी तो बेहतर रहेगा, क्योंकि इसमें आप ज्यादा पतली और लंबी नज़र आएंगी। अगर आप लॉन्ग स्कर्ट के साथ व्हाइट शर्ट तो स्कर्ट का कलर डार्क और व्हाइट शर्ट को टक इन करके पहनें। वहीं, मैक्सी ड्रेस में भी डार्क कलर का ही चुनाव करें। आप चाहें तो इन आउटफिट के साथ हील्स वाली मैचिंग सैंडल्स भी पहन सकती हैं।
ए-लाइन टॉप या कुर्ती
ए-लाइन टॉप या कुर्तियों की खासियत यह है कि ये चौड़े होते हैं, जिससे आपके साइज का पता नहीं लगता और आपके फैटी लुक को कर्वी लुक में बदलने में मदद करते हैं। आप ए-लाइन ट्यूनिक्स, टॉप और कुर्ते ट्राई कर सकती हैं।