
ऑफ़िस वाला प्यार: अपनी कलीग से प्यार करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
क्या है खबर?
ऑफ़िस में कलीग से प्यार करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन कई बार इससे आपका काम प्रभावित होता है और आपकी प्रोफ़ेसनल लाइफ़ पर असर पड़ता है।
हालाँकि, अगर आप पहले से ही ऑफ़िस की किसी लड़की से प्यार करने लगे हैं, तो कोई बात नहीं।
लेकिन अगर आप अपनी कलीग के प्यार में पड़ने के बारे में सोच रहे हैं, तो उससे पहले कुछ बातों का ध्यान रखें, जिससे आपके रिश्ते और काम में कोई परेशानी नहीं आएगी।
#1
कंपनी की पॉलिसी को समझें
हर कंपनी की अपनी-अपनी पॉलिसी होती है। लगभग हर कंपनी में कहा जाता है कि अपने साथ काम करने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें।
लेकिन ऑफ़िस में कलीग के साथ गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड जैसा पर्सनल रिश्ता रख सकते हैं या नहीं, इसके लिए कंपनी की रिलेशनशिप पॉलिसी को अच्छी तरह से पढ़ लें।
ऐसा करके आप बाद में होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं। इसलिए आगे बढ़ने से पहले कंपनी की पॉलिसी पर एक नज़र मार लें।
#2
रिश्ता बनाने में जल्दबाज़ी न करें
समय के साथ रिश्ते में मैच्योरिटी आती है। ख़ासतौर से बात जब प्यार के रिश्ते की हो तो उसमें बिलकुल भी जल्दबाज़ी न करें।
पिछले कुछ दिनों में कई ऑफ़िस में 'मी टू' के मामले देखे जा चुके हैं।
ऐसे में आप ऑफ़िस की किसी लड़की के प्यार में पड़ने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लें कि वो सच में प्यार करती है या आपके साथ खेल रही है।
#3
काम और रिश्ते को आपस में न मिलाएँ
कई बार कुछ लोग ऑफ़िस की बॉस को ही अपनी गर्लफ्रेंड बना लेते हैं। ऐसे में ज़्यादातर लोग यही सोचते हैं कि अब तो काम करो या न करो, कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है।
लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप करियर में आगे बढ़ें और आपका रिश्ते लंबे समय तक बना रहे, तो आप भूलकर भी ये गलती न करें।
आप ऑफ़िस के काम और रिश्ते को आपस में कभी न मिलाएँ और अपना काम पूरी ईमानदारी से करें।
#4
ऑफ़िस में सबको एक बराबर महत्व दें
अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपकी कलीग है, तो इसका ये मतलब नहीं है कि आप हर समय उसके आस-पास ही चक्कर लगाते रहें।
ऑफ़िस में काम करने वाले अन्य लोग भी आपके लिए उतने ही महत्वपूर्ण होने चाहिए, जितनी की आपकी गर्लफ्रेंड है।
ऑफ़िस में आप सबको एक बराबर महत्व दें। इससे आपके को-वर्करों को भी बुरा नहीं लगेगा और सब आपके व्यवहार की तारीफ़ भी करेंगे।
साथ ही सब आपके काम में साथ देंगे और आपको कोई परेशानी नहीं होगी।