अगर आपके बाल उलझते हैं तो अपनी हेयर केयर किट में जरूर रखें ये चीजें
क्या है खबर?
महिला हो या पुरुष, जिनके बाल रूखे होते हैं या फिर दोमुंहे बालों की समस्या होती है, उन्हें बाल उलझने की समस्या का सामना अधिक करना पड़ता है। कभी-कभी हेयर केयर से जुड़ी कुछ गलतियां भी बालों के उलझने का कारण बनती हैं।
अगर आप उलझते बालों की समस्या से परेशान है तो आपको अपने बालों की अतिरिक्त देखभाल करने के साथ-साथ अपनी हेयर केयर किट में कुछ चीजें रखना जरूरी है ताकि आपके बालों का उलझना कम हो जाए।
#1
एक अच्छा बालों का तेल
अगर बालों के उलझने की समस्या आपको हमेशा बालों को धोने के बाद आती है तो हो सकता है कि आपके हेयर वॉश प्रॉडक्ट बालों की अधिक नमी छीन रहे हैं।
ऐसे में बेहतर होगा कि आप शैंपू करने से 30 मिनट पहले एक अच्छी गुणवत्ता वाले बालों वाले तेल का इस्तेमाल करने से बालों का रूखापन काफी हद कम हो सकता है।
यहीं नहीं, इससे बाल कम उलझते हैं और उन्हें कंघी करना अधिक आरामदायक हो जाता है।
#2
हाइड्रेटिंग शैंपू और कंडीशनर का करें इस्तेमाल
अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों का उलझना समय के साथ कम होता जाए तो इसके लिए आपको अपनी हेयर केयर किट में हाइड्रेटिंग शैंपू और कंडीशनर को जरूर शामिल करना चाहिए क्योंकि ये बालों को नमी देने में सहायक हो सकते हैं।
इस वजह से बालों का उलझना भी काफी कम हो सकता है। इसलिए आपके लिए अपनी हेयर केयर किट में हाइड्रेटिंग शैंपू और कंडीशनर को शामिल करना बेहतर हो सकता है।
#3
हेयर सीरम
प्रदूषण, धूप के संपर्क में आने और स्टाइलिंग उत्पाद आदि के कारण बाल काफी खराब हो जाते हैं और ऐसे में हेयर सीरम उनके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है।
दरअसल, हेयर सीरम इन बाहरी कारकों के कारण होने वाली क्षति का मुकाबला करने के लिए डिजाइन किए गए हैं, जो बालों को स्वस्थ, चमकदार और फ्रिज फ्री बनाते हैं।
रोजाना इनके इस्तेमाल से बालों को सुलझाना बेहद आसान हो जाता है।
#4
सही हो हेयर ब्रश
हेयर ब्रश यानी कंघी, अगर सही हो तो आपके लिए अपने उलझते बालों को सुलझाना काफी आसान हो सकता है।
उलझते बालों के लिए चौड़े दांते वाली कंघी, पैडल ब्रश या डिटैंगलर ब्रश का चयन करना काफी अच्छा माना जाता है।
इसके अलावा, बालों को कंघी करने का तरीका भी सही होना चाहिए। बस जब भी आप बालों को सुलझाना हो तो पहले उंगलियों की मदद से बालों को सुलझाएं, इसके बाद कंघी का इस्तेमाल करें।