जेनिफर विंगेट के ये लुक हैं बेहद कूल, गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए करें कॉपी
टीवी में तहलका मचाने के बाद वेब सीरीज में भी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट अपने अभिनय के जरिए तहलका मचा रही हैं। इतना ही नहीं जेनिफर की खूबसूरती के साथ-साथ उनके फैशनेबल अंदाज भी काफी मशहूर हैं। खासतौर पर जेनिफर विंगेट के इंस्टाग्राम पर आपको उनके एक से बढ़कर एक समर लुक्स देखने को मिलेंगे। आप भी उनके लुक से इंस्पायर होकर खुद का स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। आइए जेनिफर के कुछ बेस्ट लुक पर गौर फरमाएं।
जेनिफर का कैजुअल लुक
जेनिफर की अगर इस तस्वीर पर गौर फरमाएं तो वह बेहद कैजुअल अंदाज में नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लू बेलबाटम स्टाइल जींस के साथ कोरल पिंक कलर का स्पैगिटी टॉप पहना हुआ है। स्पैगिटी टॉप की नेकलाइन पर लेस डिटेलिंग की गई है इसके साथ उन्होंने प्रिंटेड बैल स्लीव्ज वाला श्रग पहना हुआ है। इसी के साथ उन्होंने हेयर स्टाइल के तौर पर बालों को वेवी करके अपने लुक को कंप्लीट किया हुआ है।
मस्टर्ड कलर वाला कॉटन अनारकली सूट लुक
इस तस्वीर में जेनिफर फैशन डिजाइनर अमृता जोशी का डिजाइन किया हुआ सिंपल मस्टर्ड कलर का कॉटन अनारकली सूट पहने हुए नजर आ रही हैं। इस कुर्ते के घेर को पतले गोल्डन गोटे से बॉर्डर तैयार किया गया है। साथ ही कुर्ते के टॉप फ्रंट पर चेन नुमा गोल्डन डिजाइनर बटन लगे हैं सिंपल लुक के बावजूद इन बटनों के कारण कुर्ते में डिजाइनर इफेक्ट आ रहा है। इसी के साथ जेनिफर ने अपने बालों को खुला रखा हुआ है।
ब्लू और व्हाइट स्ट्राइप्स वाला जंपसूट लुक
अगर आपको जेनिफर का यह ब्लू और व्हाइट स्ट्राइप्स वाला जंपसूट अच्छा लग रहा है तो इससे मिलता जुलता जंपसूट आपको किसी भी लोकल गार्मेंट शॉप या फिर ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर मिल सकता है। जेनिफर ने इस जंपसूट के साथ पतली ब्राउन लेदर की बेल्ट पहनी है जो उनको काफी स्टाइलिश लुक दे रही है। इसी के साथ जेनिफर ने डिजाइनर ईयरिंग भी पेयरअप कर रखा है जिससे उनके लुक को मॉर्डन टच मिल रहा है।
लाइटवेटेड लुक वाली मैक्सी ड्रेस
अगर आप अपने लुक को कूल और कंफर्टेबल रखने के साथ स्टाइलिश भी रखना चाहती हैं तो जेनिफर की यह ड्रेस भी काफी दिलचस्प है। यहां जेनिफर ने लाइटवेटेड लुक वाली मैक्सी ड्रेस पहनी है। जेनिफर की मैक्सी ड्रेस व्हाइट कलर की है और उस पर रेड फ्लोरल प्रिंट है। गर्मियों में मैक्सी ड्रेस एक बेस्ट आउटफिट विकल्प है। आप अवसर को ध्यान में रख कर किसी भी लोकल डिजाइनर से अलग-अलग लुक्स में मैक्सी ड्रेस डिजाइन करवा सकती हैं।