गाउन से लेकर साड़ी तक, ये हैं जैकलिन फर्नांडीस के बेस्ट लुक
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस अपनी अदाकारी के अलावा अपने ग्लैमरस लुक की वजह से हमेशा चर्चा में रहतीं हैं। अगर आपको यकीन न हो तो आप उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट को ही देख लीजिए। आपको पता चल जाएगा कि जैकलीन फैशन के साथ कैसे खेला जाए ये वो बखूबी जानती हैं। अगर आपको किसी भी खास अवसर पर जैकलीन की तरह हर लुक में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो आप उनके इन चार खूबसूरत लुक्स से प्रेरणा ले सकती हैं।
जैकलीन का चमकीला गाउन
जब किसी में पार्टी में अपने स्टाइल का हर किसी को दीवाना बनाना हो तब जैकलीन हैवी आउटफिट्स को पहनने से कभी भी शर्मातीं नहीं हैं। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक जैकलीन अपने स्टाईल की रिस्पॉन्सब्लिटी भी बहुत अच्छे से लेना जानतीं हैं। आप मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ ये चमकीला गाउन ही देख लीजिए। इस ग्रे कलर के गाउन के साथ जैकलीन ने मेकअप को सटल रखा हुआ है।
स्टाइलिश फ्लोरल लहंगा
बहुत सी लड़कियों तो यही लगता है कि उन्हें किसी भी शादी या फिर पार्टी आदि के अवसर पर हैवी लहंगा पहनना ही सही रहता है, लेकिन अगर आप चाहें तो फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा को भी आप ऐसे अवसरों पर पहन सकती हैं। बस आपको जैकलीन की तरह इसके साथ एक्सपेरिमेंट करना होगा। इसके लिए आपको बस एक सेक्सी रेड टॉप और एक फ्लोरल स्कर्ट कैरी करनी है और मेकअप को पिंक मोड में रखना होगा।
स्टाइलिश ब्लाउज के साथ बेज कलर साड़ी
इस फोटो पर गौर फरमाएं तो इसमें जैकलीन ने मशहूर फैशन डिजाइनर 'तरूण तहीलानी' की डिजाइन की हुई खूबसूरत बेज कलर की साड़ी पहनी हुई है। जैकलीन ने अपनी इस साड़ी लुक के साथ ज्वेलरी नहीं पहनी है। वैसे देखा जाए तो इतने सुंदर नेकलाइन एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ जैकलीन को ज्वेलरी पहनने की जरूरत भी नहीं है। अगर आप जैकलीन का यह स्टाइल कॉपी करना चाहती है तो आपके लिए भी यह स्टाइलिंग टिप बेहद काम की है।
सीक्वेंस वर्क साड़ी
सीक्वेंस वर्क साड़ी इस समय काफी ट्रेंड में है इसलिए किसी भी पार्टी के लिए जैकलीन का यह लुक बेस्ट है। इस फोटो में जैकलीन ने पीले रंग की सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी पहनी है। साथ ही जैकलीन ने सिल्वर सीक्वेंस वर्क वाला ब्रालेट ब्लाउज पहना है। जैकलीन ने इस साड़ी के पल्लू को फ्रंट स्टाइल में लिया है। अगर आप भी फ्रंट पल्लू को लेकर साड़ी पहनना चाहती हैं तो जैकलीन के इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।