वाशिंग मशीन में कभी नहीं धोएं ये चीजें, खराब होने हो सकता है खतरा
आज के समय में वाशिंग मशीन हर घर की जरूरत बन गई है क्योंकि इसके इस्तेमाल से कपड़े धोने काफी आसान हो गए हैं। लेकिन अब वाशिंग मशीन में लोग सिर्फ कपड़े ही नहीं बल्कि घर के कुछ अन्य सामानों की भी सफाई करने लगे हैं। हालांकि वशिंग मशीन की मदद से चीजें साफ करना आसान लगता है लेकिन कुछ चीजों को धोने से वाशिंग मशीन खराब हो सकती है। आइए जानें किन चीजों को मशीन में नहीं धोना चाहिए।
लेदर के कपड़े या जूते
अगर आपके पास लेदर के जूते या कपड़े हैं तो आप उन्हें वाशिंग मशीन में धोने की गलती न करें। दरअसल ज्यादातर लेदर के जूतों के कुछ हिस्सों में गोंद का इस्तेमाल किया जाता है इस वजह से जब उन्हें वाशिंग मशीन में धोया जाता है तो वे खराब हो जाते हैं। इसी तरह लेदर के कपड़ों को वाशिंग मशीन में धोने पर उनमें लाइनें या दरारें आ जाती हैं।
पर्स या हैंडबैग
आजकल तो कई लोग अपने महंगे और ब्रांडेड पर्स या हैंडबैग को धोने के लिए भी वाशिंग मशीन का सहारा लेते हैं। अगर आप भी उन्हीं की सूची में शामिल हैं तो अब से ऐसा करना छोड़ दें क्योंकि पर्स या हैंडबैग को वाशिंग मशीन में धोने से वे साफ हो या नहीं लेकिन खराब जरूर हो जाएंगे। इसलिए इन चीजों की सफाई के लिए वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करने से बचें।
ऊनी, कश्मीरी और मखमली कपड़े
अक्सर देखने में आता है कि सर्दी के मौसम में लोग ऊनी, कश्मीरी और मखमली कपड़ों को धोने के लिए भी वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं। इससे भले ही काम आसान हो जाता हो लेकिन ऐसे कपड़े वशिंग मशीन में धोने से खराब हो सकते हैं। उनकी या तो चमक खो जाती है या उनमें रूएं आ सकते हैं। इसलिए ऐसे कपड़ों को धोने से पहले उनके लेबल को अवश्य पढे़ं और उसी के अनुसार उन्हें धोएं।
तकिए, कुर्सी की गद्दी और रूईदार खिलौने
कई लोग तो वाशिंग मशीन का इस्तेमाल चादरों के साथ तकिए, कुर्सी की गद्दी या फिर रूईदार खिलौनों आदि को धोने के लिए भी करते हैं। हालांकि चादरों को मशीन में धोना कई हद तक सही है लेकिन तकिए, कुर्सी की गद्दी या रूईदार खिलौनों को मशीन में बिल्कुल भी नहीं धोना चाहिए। इन चीजों से वाशिंग मशीन की स्पिन पर जोर पड़ता है जिससे मशीन के खराब होने का खतरा बढ़ सकता है।