IRCTC 50,000 रुपये में करा रहा है दुबई की सैर, जानें इस टूर पैकेज की ख़ासियत
घूमने-फिरने वाले कई लोगों को विदेश घूमने का भी शौक होता है, लेकिन बजट की वजह से ज़्यादातर लोग अपना ये सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। अगर इन दिनों आप विदेश घूमने की योजना बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि IRCTC दुबई का एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। 'डैजलिंग दुबई' नाम का यह टूर पैकेज पाँच दिन और चार रात का होगा। आइए इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानें।
मुंबई से 21 दिसंबर को शुरू होगा टूर
बता दें कि डैजलिंग दुबई टूर की शुरुआत मुंबई से होगी। टूर 21 दिसंबर, 2019 से शुरू होकर 25 जनवरी, 2020 तक के लिए है। ऐसे में यह आपके और आपके परिवार के लिए विदेश घूमने का एक शानदार मौका हो सकता है।
टूर पैकेज में घूम सकते हैं बुर्ज ख़लीफ़ा सहित कई जगहें
इस टूर में दुबई के मिरेकल गार्डन, दुबई म्यूज़ियम, बुर्ज ख़लीफ़ा जैसी जगहों पर घूमा जा सकता है। इसके साथ ही आप दुबई के प्रसिद्ध शॉपिंग मॉलों से ख़रीदारी भी कर सकते हैं। बता दें कि मुंबई से सुबह 0:4:55 बजे फ़्लाइट दुबई के लिए रवाना होगी और 06:35 बजे शारजाह पहुँचेगी। वहीं, वापसी की फ़्लाइट शारजाह से 23:45 बजे निकलेगी और 04:15 बजे मुंबई पहुँचेगी। यक़ीनन ये यात्रा आपको पसंद आएगी।
भारतीय रेस्टोरेंट में होगा नाश्ते का इंतज़ाम
जानकारी के अनुसार, टूर के पहले दिन शारजाह एयरपोर्ट से लोगों को दुबई ले ज़ाया जाएगा। वहाँ भारतीय रेस्टोरेंट में नाश्ते का इंतज़ाम रहेगा। इसके बाद वहाँ से मिरेकल गार्डन घुमाया जाएगा। शाम के समय यात्रियों को ख़रीदारी के लिए भी समय दिया जाएगा। इसके बाद शाम में होटल से ढो क्रूज़ घूमने के लिए ले ज़ाया जाएगा। वहीं, टूर के दूसरे दिन यात्रियों को दुबई म्यूज़ियम, बुर्ज ख़लीफ़ा और दुबई शॉपिंग मॉल जैसी जगहों पर घुमाया जाएगा।
शारजाह से होगी वापसी की फ़्लाइट
इस टूर के तीसरे दिन यात्रियों को दुबई मार्केट में समय बिताने का मौका मिलेगा। वहाँ वो अपने ख़र्च पर ख़रीदारी कर सकते हैं। टूर के चौथे दिन शेख ज़ायद मस्जिद सहित अबु धाबी की यात्रा पर ले ज़ाया जाएगा। इसमें फ़ेरारी वर्ल्ड का टूर वैकल्पिक होगा। वहीं पाँचवें दिन दुबई के बड़े मॉलों में से एक मॉल ऑफ एमिरेट्स के अलावा सबसे बड़े थीम पार्क, स्नो पार्क ले ज़ाया जाएगा। शाम को शारजाह से मुंबई वापसी की फ़्लाइट होगी।
वीजा फीस भी टूर पैकेज में शामिल
बता दें कि इस टूर पैकेज में यात्रा का टिकट, दुबई की वीजा फीस, रहना और खाना शामिल होगा। इसके अलावा AC डिलक्स बस की यात्रा और दुबई की साइटसीइंग भी टूर पैकेज में शामिल होगा।
डबल और ट्रिपल शेयरिंग के लिए प्रति व्यक्ति करना होगा 50,000 रुपये का भुगतान
सिंगल व्यक्ति को 59,000 रुपये देने होंगे। वहीं, डबल और ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति 50,000 रुपये का भुगतान करना होगा। अगर आपके साथ दो साल से 11 साल का कोई बच्चा है और उसके लिए अलग से बेड लेते हैं, तो आपको उसके लिए 49,000 रुपये प्रति बच्चा देना होगा। वहीं, अगर बेड नहीं लेते हैं, तो आपको 43,000 रुपये प्रति बच्चा देना होगा। दो साल से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रति बच्चा 19,000 रुपये चुकाने होंगे।
ज़्यादा जानकारी के लिए देखें IRCTC की वेबसाइट
अगर आपको यह टूर पैकेज पसंद आया और आप भी दुबई की यात्रा करना चाहते हैं तो आप रिज़र्वेशन काउंटर से इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। पैकेज के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC की वेबसाइट देख सकते हैं।
महिलाओं के लिए भी है महिला स्पेशल दुबई टूर पैकेज
इसके अलावा IRCTC ने महिला दिवस को ध्यान में रखकर दुबई का एक महिला स्पेशल टूर पैकेज भी शुरू किया है। ये टूर 08 मार्च, 2020 से शुरू होगा और 12 मार्च, 2020 तक के लिए होगा। इस टूर पैकेज की कीमत और फ़्लाइट का समय पहले वाले पैकेज की तरह ही है। इस पैकेज की ख़ासियत यह है कि इसके तहत केवल महिलाओं को यात्रा करवाया जाएगा और कुछ समय के लिए अलग रहकर जीवन का आनंद ले सकेंगी।