
IRCTC कम पैसों में करवा रहा है 12 धार्मिक स्थलों की सैर, जानें पैकेज की खासियत
क्या है खबर?
रेलयात्री कृप्या ध्यान दें! इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) आपके लिए लाया है एक बढ़िया टूर पैकेज।
भारत दर्शन के तहत IRCTC इस बार 'रामायण यात्रा' पैकेज लेकर आया है। यह टूर पैकेज बहुत ही सस्ता है और सुविधाजनक भी है।
बता दें कि इस टूर पैकेज के अंतर्गत मात्र 16 हजार रुपये में देश के 12 धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी।
आइए इस पैकेज से जुड़ी कुछ जरूरी चीजों के बारे में जानें।
शुरुआत
इन स्टेशनों से शुरू होगी यात्रा
IRCTC की इस यात्रा के लिए लोग तिरूनेलवेली और मदुरई के अलावा दिंदिगुल, करुर, ईरोड, सलेम, जोलार्पेट्टई, काटपाडी, चेन्नई आदि स्टेशनों से ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।
यह यात्रा आगामी 5 मार्च को शुरू होगी और 18 मार्च को खत्म होगी।
5 मार्च को ट्रेन तमिलनाडु के तिरूनेलवेली से चलेगी और फिर तमाम बोर्डिंग स्टेशनों से यात्रियों को लेते हुए रवाना होगी।
वापसी में 18 मार्च को यह अन्य स्टेशनों पर भी यात्रियों को उतारते हुए तिरूनेलवेली पहुंचेगी।
धार्मिक स्थल
इस पैकेज में शामिल हैं इन 12 धार्मिक स्थलों की सैर
आपकी जानकारी के बता दें कि यह यात्रा भगवान राम के जन्मस्थल यानी अयोध्या से लेकर सीता मां के जन्मस्थल यानी जनकपुर (नेपाल) तक सुनिश्चित की गई है।
IRCTC इस पैकेज के जरिए अपने यात्रियों को 12 तीर्थस्थल हंपी, नासिक, चित्रकुटधाम, वाराणसी, बक्सर, रघुनाथपुर, सीतामढ़ी, जनकपुर (नेपाल), अयोध्या, नंदीग्राम, इल्हाबाद और श्रृंगवेरपुर की सैर करवाने जा रहा है।
IRCTC ने इस पैकेज के अंतर्गत 14 दिन और 13 रातों का टूर प्लान बनाया है।
सुविधाएं
इस पैकेज में उपलब्ध करवाई जाएंगी ये सुविधाएं
इस पैकेज के अंतर्गत आपको स्लीपर क्लास की यात्रा, 14 दिन और 13 रातों के लिए होटल, धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए होटल से आने-जाने की सुविधा, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर दिए जायेंगे।
इसके अतिरिक्त जो भी खर्चा होगा जैसे कपड़े धोना, दवाईयां, टूर गाइड की सेवाएं, किसी ऐतिहासिक स्थल के प्रवेश या कहीं बाहर खाना आदि भुगतान आपको खुद करना होगा।
इस पैकेज का लुत्फ उठाने के लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं।
जानकारी
पैकेज से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए IRCTC वेबसाइट का करें रूख
इस पैकेज से जुड़ी अन्य जानकारी आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं और कुछ न समझ आने पर वेबसाइट में दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संर्पक करके अपने सवालों के जवाब पूछ सकते हैं।