इस 61 साल के मॉडल की फिटनेस और स्टाइल के दीवाने हैं लोग
क्या है खबर?
पंजाब के रहने वाले मॉडल और एक्टर दिनेश मोहन को 61 साल का जवान कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा, क्योंकि इस उम्र में भी उनकी फिटनेस और एनर्जी युवाओं को मात देती है।
कई नामी फैशन डिजाइनर्स के लिए रैंप-वाक और मॉडलिंग कर चुके दिनेश को देख हर कोई यही सोचता है कि ये शख्स चकाचौंध की दुनिया का बाशिंदा होगा। मगर उनके जीवन की गहराई को नापने पर एक अलग ही तस्वीर उभरकर आती है।
आइए जानें।
परिचय
पहले कुछ इस तरह था दिनेश मोहन का जीवन
दिनेश मोहन की जिंदगी एक आम व्यक्ति की तरह थी, पढ़ाई के बाद एक अच्छी नौकरी, फिर शादी।
दिनेश चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में प्रथम श्रेणी ऑफिसर थे, लेकिन जब से उनके माता-पित ने अपनी पसंद की लड़की से शादी करवाई थी तब से उनका जीवन एक अलग ही मोड़ पर जाने लगा था।
उनके और उनकी पत्नी के विचारों में अक्सर टकराव रहता था जिससे दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था और दिनेश तनाव में रहने लगे थे।
बीमारियां
तनाव की वजह से कई बीमारियों की चपेट में आ गए थे दिनेश
10 साल तक तनावपूर्ण रहने के बाद आखिरकार उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया, जिसके बाद उनके बेटे की कस्टडी उनकी पत्नी को मिली।
कुछ सालों बाद उनकी पत्नी का देहांत हो गया और उनका बेटा उनके पास आ गया था, लेकिन छह महीने बाद उनके बच्चे को रेबीज हो गया और वो चल बसा।
इसके बाद दिनेश ने अपनी नौकरी छोड़ दी, क्योंकि तनाव की वजह से वह मोटापा, डायबिटीज, रक्तचाप जैसी बीमारियों के शिकार बन गए थे।
ट्रांसफॉर्मेशन
दिनेश ने कुछ इस तरह अपने आपको निकला तनावपूर्ण वातावरण से
दिनेश अपना ध्यान नहीं रख पा रहे थे, इसलिए वह अपनी बहन के घर रहने लगे, लेकिन कुछ सालों बाद उनके बहनोई ने ऐसा कुछ कहा, जिससे दिनेश ने अपने तनाव को मात देने की कोशिश की और वह सफल भी रहे।
128 किलोग्राम वजन वाले दिनेश ने सबसे पहले अपने मोटापे को कम किया और धीरे-धीरे अपनी ट्रांसफॉर्मेशन से सुर्खियां बटोरने लगे।
इसके बाद उन्होनें मॉडलिंग की फिल्ड का चुनाव कर अपना लाइफस्टाइल बदल लिया।
इंस्टाग्राम पोस्ट
दिनेश मोहन का इंस्टाग्राम पोस्ट
कामयाबी
कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके दिनेश मोहन
अब दिनेश का जिंदगी जीने का तरीका बदल चुका है, उन्होंने एक्टिंग को एक चुनौती की तरह लिया और धीरे-धीरे एक्टिंग की शुरूआत कर कई शार्ट फिल्म की और कई अवार्ड से सम्मानित हुए।
इसके बाद से वह लगातार विभिन्न टीवी सीरियल्स, शॉर्ट फिल्म, वेब सीरीज और बड़ें पर्दें पर काम करते नज़र आ रहे हैं।
बता दें कि दिनेश बॉलीवुड फिल्म 'भारत' और 'सांड की आंख' में भी काम कर चुके हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट