कोमल हाथ पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द दिखेगा असर
कठोर मौसम और सूरज की किरणों के सीधे प्रभाव जैसे कई कारणों से हाथ रूखे हो सकते हैं और आजकल मार्केट में इन्हें कोमल करने का दावा करने वाली कई तरह की क्रीम और लोशन आदि उपलब्ध हैं। हालांकि इनका असर लंबे समय तक नहीं रहता है और इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप लंबे समय तक अपने हाथों की कोमलता को बरकरार रख सकते हैं। चलिए फिर जानते हैं।
बादाम के तेल का करें इस्तेमाल
बादाम के तेल में फैटी एसिड और विटामिन-ई मौजूद होता है जो त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ इसे मॉइस्चराइज्ड भी रखता है। हाथों को कोमल बनाए रखने के लिए बादाम की कुछ बूंदें लें और इसे अपने हाथों पर तब तक रगड़ते रहें जब तक कि यह हाथों में पूरी तरह से समा न जाए। इस प्रक्रिया को नियमित रूप से दिन में कम से कम एक बार करें।
शहद भी करेगा मदद
शहद एक बेहतरीन आयुर्वेदिक औषधि है जिसका इस्तेमाल आतंरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसके पोषक तत्व त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। यह रूखे हाथों को मुलायम बनाने में भी सहायता प्रदान करता है। इसके लिए एक चम्मच शुद्ध और कच्चा शहद लेकर उसके अपने हाथों पर रगड़ें। अच्छे परिणाम के लिए इस प्रक्रिया को दिन में कम से कम एक-दो बार दोहराएं।
जैतून का तेल भी आएगा काम
जैतून का तेल एंटी-ऑक्सिडेंट और एंटी-एजिंग पोषक तत्वों से भरपूर माना जाता है जो आपके हाथों को कोमल और मुलायम बनाने में मदद कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले एक छोटी चम्मच चीनी और एक बड़ी चम्मच जैतून का तेल लें और इनके मिश्रण को अपने दोनों हाथों पर धीरे-धीरे स्क्रब करें। दो-तीन मिनट के बाद हाथों को ठंडे पानी से धो लें।
एलोवेरा भी होता है फायदेमंद
एलोवेरा अपने हीलिंग और हाइड्रेटिंग गुणों के लिए जाना जाता है और त्वचा की सूजन को कम करके उसे मुलायम बनाए रखने में काफी हद तक मददगार साबित हो सकता है। ये लाभ पाने के लिए थोड़ा सा एलोवेरा जेल लें और इससे अपने हाथों पर मसाज करें। जब यह त्वचा में अच्छे से समा जाए तो अपने हाथों को गुनगुने पानी से धो लें। दिन में कम से कम एक बार ऐसा करना काफी फायदेमंद हो सकता है।