सदाबहार साड़ियों को ऐसे बनाएं अपने स्टाइल का हिस्सा, हर शुभ अवसर पर लगेंगी खूबसूरत
साड़ियों का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता। भारतीय महिलाओं के लिए ये साड़ियां न केवल पारंपरिक होती हैं, बल्कि इनमें एक खास आकर्षण भी होता है। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में जब हम फैशन के नए-नए ट्रेंड्स को अपनाने में लगे रहते हैं, तब भी पुरानी साड़ियों का अहम बना रहता है। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जिनसे आप अपनी सदाबहार साड़ियों को नए अंदाज में पहन सकती हैं।
बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी हमेशा से ही भारतीय महिलाओं की पहली पसंद रही है। इसकी खासियत इसकी बारीक कढ़ाई और सुनहरे धागों से बनी डिजाइन होती है। इसे पहनने के लिए आप हल्के गहनों का चयन कर सकती हैं ताकि आपकी साड़ी की खूबसूरती और निखर कर आए। बनारसी साड़ी को किसी खास मौके पर पहनें और इसके साथ एक सुंदर ब्लाउज चुनें, जो आपके लुक को पूरा करे।
कांजीवरम साड़ी
कांजीवरम साड़ियां दक्षिण भारत की पहचान मानी जाती हैं। इनकी मोटी सिल्क और चमकदार रंग इन्हें बेहद खास बनाते हैं। कांजीवरम साड़ी को पहनते समय ध्यान रखें कि आपका ब्लाउज सरल हो ताकि सारी फोकस आपकी साड़ी पर रहे। इसके साथ पारंपरिक गहने जैसे कि सोने के झुमके या चूड़ियां पहनी जा सकती हैं। आप हल्के मेकअप का उपयोग कर सकती हैं ताकि आपका लुक ज्यादा बनावटी न लगे और साड़ी की खूबसूरती निखर कर आए।
पटोला साड़ी
पटोला गुजरात की मशहूर हस्तशिल्प कला है, जो अपनी जटिल डिजाइनों और रंगों के लिए जानी जाती है। पटोला साड़ियां बहुत ही हल्की होती हैं और इन्हें गर्मियों में पहना जा सकता है। इसे पहनते समय आप हल्के मेकअप का उपयोग करें ताकि आपका लुक ज्यादा बनावटी न लगे। इसके साथ छोटे गहने जैसे कि मोतियों की माला या छोटे झुमके पहन सकती हैं, जिससे आपका लुक और भी खास लगेगा।
चंदेरी साड़ी
चंदेरी मध्य प्रदेश की एक प्रसिद्ध बुनाई कला है, जो अपनी हल्की और मुलायम कपड़े के लिए जानी जाती है। चंदेरी साड़ियां रोजमर्रा के उपयोग के लिए बेहतरीन विकल्प होती हैं क्योंकि ये आरामदायक होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखती हैं। इसे पहनते समय आप छोटे झुमके या मोतियों की माला पहन सकती हैं, जिससे आपका लुक पूरा हो जाए। इसके अलावा आप हल्के मेकअप का इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि आपका लुक ज्यादा बनावटी न लगे।
पैठणी साड़ी
पैठणी महाराष्ट्र की पारंपरिक बुनाई कला है, जो अपने सुनहरे बॉर्डर और पल्लू डिजाइनों के लिए मशहूर है। पैठणी साड़ी को किसी शादी या बड़े समारोह में पहना जा सकता है, जिससे आपको शाही अंदाज मिलेगा। इसके साथ भारी गहने जैसे कि सोने या कुंदन सेट अच्छे लगेंगे। पुरानी साड़ियों का आकर्षण कभी कम नहीं होता। इनको सही तरीके से स्टाइल करके आप हर मौके पर अलग दिख सकतीं।