वर्कआउट के बाद बालों को स्टाइल करने में नहीं होगी कोई परेशानी, अपनाएं ये तरीके
वर्कआउट के बाद त्वचा के साथ-साथ बालों पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है क्योंकि वर्कआउट के दौरान काफी पसीना आता है जिसके कारण बालों को स्टाइल करने में काफी दिक्कत होती है। दरअसल, वर्कआउट के बाद बाल गीले, चिपचिपे और अजीब से नजर आने लगते हैं और ऐसे में उन्हें किस तरह स्टाइल किया जाए, यह समझ में नहीं आता। चलिए फिर आज हम आपको वर्कआउट के बाद बालों को स्टाइल करने के कुछ आसान तरीके बताते हैं।
वर्कआउट सेशन से पहले बालों पर दें थोड़ा ध्यान
अगर आप वर्कआउट सेशन की शुरूआत करने से पहले ही अपने बालों पर थोड़ा ध्यान देते हैं तो आपको बाद में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। उदाहरण के लिए अपने स्कैल्प पर ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करें क्योंकि यह पसीने को सोख लेगा और आपके बालों को चिपचिपी गंदगी से बचाने में भी मदद करेगा। इससे वर्कआउट के बाद आपको बालों में बहुत अधिक चिपचिपापन महसूस नहीं होगा।
चेहरे के बालों को रखें दूर
बेहतर होगा अगर आप वर्कआउट के दौरान किसी ऐसे हेयरस्टाइल को चुनें जो आपके बालों को चेहरे से दूर रखे। उदाहरण के लिए आप अपने बालों की एक ऊंची पोनीटेल बना सकते हैं। हालांकि अगर आपके बाल काफी लंबे हैं तो इनसे ब्रेड बनाकर उससे बन बनाएं। यह तरीका आपके बालों को चिपचिपा और गंदा होने से बचाएगा। यही नहीं, इससे आपको हीट फ्री खूबसूरत वेव्स लुक मिलेगा जिससे बाद में बालों को स्टाइल करना काफी आसान हो जाएगा।
समुद्री नमक आएगा काम
जब भी आपको वर्कआउट सेशन के बाद अपने बाल गीले या फिर चिपचिपे लगे तो ऐसे में आप समुद्री नमक का इस्तेमाल करके अपने बालों को एक खूबसूरत हेयरस्टाइल दे सकते हैं। इसके लिए समुद्री नमक और पानी को आपस में मिलाएं और इस मिश्रण को अपने बालों पर स्प्रे करें। इससे आपको कुछ ही मिनटों में बीची वेव्स लुक मिलेगा। स्प्रे का इस्तेमाल करने के बाद बालों को हाथों से मसलना न भूलें।
बैंग्स को ऐसे करें सेट
अगर आपने अपने बालों को बैंग्स हेयरकट दे रखा है या फिर आपके चेहरे के पास छोटे-छोटे बाल हैं तो यकीनन आपको उन्हें दोबारा सेट करने में काफी वक्त बर्बाद करना पड़ता होगा। वर्कआउट सेशन के बाद इन बालों को संभालने के लिए अपने बैंग्स या छोटे बालों पर अच्छे से कंघी करें। इसके बाद ब्लो ड्रायर की कूल सेटिंग का इस्तेमाल करके उन्हें सेट करें।