गर्मियों में ज्यादा समय तक अपने चेहरे पर मेकअप टिकाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
क्या है खबर?
गर्मियों में मेकअप में लगी आपकी घंटों की मेहनत को धूप चंद मिनटों में खराब कर देती है। घर से बाहर निकलते ही कुछ देर में आपका मेकअप हट जाता है।
यह ऐसा मौसम है, जिसमें पसीने के कारण अच्छे से अच्छा मेकअप ज्यादा समय के लिए आपके चेहरा पर नहीं रुकता है।
वहीं शादियों और पार्टियों में भी मेकअप को अपने चहरे पर टिकाए रखना मुश्किल होता है, लेकिन कुछ टिप्स की मदद से आप ऐसा कर सकते हैं।
#1
बर्फ से करें मसाज
मेकअप करने से पहले चेहरे पर आइस-पैड्स या आइस-रोलर्स से दो से तीन मिनट तक मसाज करें। उसके बाद पांच मिनट के लिए अपने चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें।
ऐसा करने से आपके चेहरे के रोम छिद्र सिकुडेंगे और आपकी स्किन पर अधिक तेल भी नहीं बनेगा। इसके बाद मेकअप करें।
इस तरीके को अपनाने से आपके पसीना कम आएगा और आपका मेकअप लंबे समय तक आपके चेहरे पर टिका रहेगा।
#2
टोनर का जरूर करें उपयोग
मेकअप करने से पहले अपने चेहरे पर स्किन टोन के अनुसार किसी भी टोनर का उपयोग जरूर करें।
याद रखें कि अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऑयल फ्री टोनर का और वहीं रुखी स्किन वाले हाइड्रेटिंग टोनर का उपयोग करें।
साथ ही ऑयली या क्रीम बेस्ड मेकअप का उपयोग करने से बचें, क्योंकि यह पसीने के साथ आसानी से बह जाता है। इसकी जगह वॉटरप्रूफ मेकअप इस्तेमाल करें।
इससे ज्यादा समय तक मेकअप टिकाने में मदद मिलेगी।
जानकारी
प्राइमर का उपयोग करना भी है जरूरी
अपने चेहर पर प्राइमर का उपयोग करमा बहुत जरूरी है। स्किन को चिकना बनाने के लिए जेल या सिलिकॉन प्राइमर का इस्तेमाल करें। इससे आपके चेहरे की स्किन मुलाइम हो जाती है और मेकअप ज्यादा समय के लिए अच्छे से बना रहता है।
#4
ब्लोटिंग पाउडर लगाएं
ज्यादातर लोग पूरा मेकअप करने के बाद अपने चेहरे पर सेटिंग स्प्रे छिड़कते हैं, लेकिन ऐसा करने से पहले ब्लोटिंग पाउडर को लगाना भूल जाते हैं।
वहीं अगर आप फाउंडेशन का उपयोग करना भूल गए हैं या नहीं किया है, तो ऐसे में ब्लोटिंग पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसा करने के कई फायदे हैं आपका मेकअप लंबे समय तक बना रहने के साथ-साथ आपका चेहरा शाइऩ भी करेगा और स्किन स्मूथ दिखेगी।