कपड़े पर लगे आइसक्रीम के दाग हटाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
क्या है खबर?
जब कभी भी कपड़े पर आइसक्रीम के दाग लग जाते हैं तो उन्हें हटाने के लिए लोग न जाने कितने तरह के डिटर्जेंट पाउडर और केमिकल्स का इस्तेमाल कर लेते हैं, फिर भी उन्हें बेहतर परिणाम नहीं मिलता।
वहीं, इस कारण से कई बार कपड़े पहनने लायक भी नहीं रहता है।
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप कपड़े पर लगे आइसक्रीम के दाग आसानी से साफ कर सकते हैं।
#1
रबिंग अल्कोहल का करें इस्तेमाल
कपड़ों से किसी भी तरह के जिद्दी दाग हटाने के लिए रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि यह एक अच्छा क्लीनिंग सॉल्यूशन है।
अगर आपके किसी कपड़े पर आइसक्रीम के दाग लग गए हैं तो दाग वाली जगह पर रबिंग अल्कोहल की कुछ बूंदे डालकर 10-15 मिनट के लिए कपड़े को ऐसे ही छोड़ दें।
इसके बाद गुनगुने पानी से कपड़े को धोकर सुखा दें। इससे दाग आसानी से साफ हो जाएगा।
#2
डिश वाशिंग पाउडर आएगा काम
कपड़े पर लगे आइसक्रीम के दाग साफ करने के लिए आप डिश वाशिंग पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए एक कटोरी में थोड़े से गुनगुने पानी और डिश वाशिंग पाउडर को अच्छे से मिलाएं, फिर इसे कपड़े की दाग वाली जगह पर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
इसके बाद कपड़े को हल्के हाथों से रगड़कर साफ पानी से धोएं, फिर इसे हवादार जगह पर सुखा दें।
#3
अमोनिया का घोल भी है असरदार
अगर आपके किसी कपड़े पर आइसक्रीम का दाग लग गया है तो उसे अच्छे से साफ करने के लिए आप अमोनिया के घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले अमोनिया के घोल को किसी बोतल में डालकर दाग वाली जगह पर छिड़के और फिर कपड़े को साफ पानी से धो लें।
बता दें कि मार्केट से आपको सही दाम में अमोनिया का घोल आसानी से मिल जाएगा।
#4
बेकिंग सोडा की लें मदद
बेकिंग सोडा में मौजूद ब्लीचिंग गुण कपड़ों को नुकसान पहुंचाए बिना ही किसी भी तरह के दाग को साफ कर सकते हैं।
इसलिए अगर आपके किसी कपड़े पर आइसक्रीम का दाग लग जाए तो उसे साफ करने के लिए सबसे पहले थोड़े से पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर इस घोल को दाग वाली जगह पर डालें।
20 मिनट बाद कपड़े को हल्के हाथों से रगड़ें और ठंडे पानी से धोकर सुखा दें।