प्रेस करते समय लग जाए कपड़े पर दाग तो इन टिप्स की मदद से छुड़ाएं
क्या है खबर?
कभी-कभी प्रेस इतनी गर्म होती है कि कपड़े पर रखते ही उसके ऊपर जलने के निशान पड़ जाते हैं। ऐसे में कई लोग उस कपड़े को फेंक देते हैं या फिर बाजार से महंगे-महंगे वॉशिंग प्रोडक्ट्स लेकर आते हैं जो कपड़े पर लगे जले दाग को हटाने का दावा करते हैं।
लेकिन वास्तव में उनका असर नहीं होता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जो आपकी इस समस्या को दूर कर सकते हैं।
#1
कपड़े के दाग को ज्यादा रगड़ने से बचें
अगर आपके कपड़े पर प्रेस से जले का दाग पड़ गया है तो उसे ज्यादा रगड़कर साफ करने की बजाय प्राकृतिक तरीके से साफ करने की कोशिश करें।
दरअसल, ज्यादा रगड़ने की वजह से दाग बेशक हल्का हो जाएगा, लेकिन कपड़े के धागे कमजोर हो जाएंगे जिससे वह जल्दी फट भी सकता है।
ऐसे में ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें कि कपड़े से दाग घरेलू नुस्खों की मदद से चला जाए।
#2
सिरका दिखाएगा अपना कमाल
कपड़े से जले का निशान हटाने में सिरका आपकी काफी मदद कर सकता है।
इसके लिए एक बाल्टी में गर्म पानी के साथ दो बड़े चम्मच सिरका डालकर अच्छे से मिला दें। फिर उसमें कपड़े को 25-30 मिनट के लिए भिगो दें।
इसके बाद कपड़े को इस मिश्रण से निकालकर सामान्य तरीके धोकर सुखा दें। अगर एक बारी में दाग न जाएं तो इस प्रक्रिया को फिर से दोहराएं।
#3
नमक भी आ सकता है काम
नमक का इस्तेमाल करके भी कपड़े पर लगे दाग को हटाने में मदद मिल सकती है।
इसके लिए आप आधी बाल्टी गर्म पानी में तीन बड़े चम्मच नमक को मिलाकर कपड़े को 10-20 सेकेंड के लिए भिगो दें। ऐसा करने से दाग बहुत हल्का हो जाएगा।
इसके बाद अच्छी गुणवत्ता वाले डिर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल कपड़े को धोकर हल्की धूप में सुखा दें। यकीनन इससे जल्द ही कपड़े से दाग हट जाएगा।
#4
नींबू और काले नमक का करें इस्तेमाल
नींबू और काले नमक का इस्तेमाल करके भी कपड़े पर लगे जले के दाग की समस्या को खत्म किया जा सकता है।
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। सबसे पहले दाग वाली जगह पर नींबू और काला नमक मिलाकर डालें। फिर 15-20 मिनट बाद इस मिश्रण को कपड़े पर हल्के हाथ से रगड़े और कपड़े को सामान्य पानी से धोकर हल्की धूप में सुखा दें।
यकीन मानिए इस तरह कपड़े पर लगा दाग झट से हट जाएगा।