अपने गार्डन से ततैये को दूर करना चाहते हैं तो अपनाएं ये तरीके
क्या है खबर?
ततैये को कई लोग हड्डा मक्खी के नाम भी जानते हैं।
बता दें कि ततैया के डंक से लोगों को एलर्जी होती है और यह कीड़ा त्वचा को काफी नुकसान भी पहुंचा सकता है।
वहीं, अगर यह आपके गार्डन में घुस जाता है तो इससे आपको और आपके घर के अन्य सदस्यों को अधिक खतरा हो सकता है।
आइए आज हम आपको कुछ तरीके बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने गार्डन से ततैये को दूर भगा सकते हैं।
#1
दालचीनी पाउडर का करें इस्तेमाल
गार्डन से ततैया दूर भगाने के लिए दालचीनी पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके लिए पहले एक कटोरी में दो से तीन चम्मच दालचीनी पाउडर और एक चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण में एक कप पानी मिलाएं।
इसके बाद इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरकर इसका छिड़काव अपने पूरे गार्डन में करें। दालचीनी की महक के कारण ततैया कुछ ही मिनट में गार्डन से भाग जाएगा।
#2
बेकिंग सोडा भी करेगा मदद
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल एक नहीं बल्कि कई घरेलू कामों के लिए किया जा सकता है और इस सूची में गार्डन से ततैये को हमेशा के लिए दूर करने का काम भी शामिल है।
इसके लिए गार्डन में बेकिंग सोडा का छिड़काव करें। इससे गार्डन में घुसा ततैया हमेशा के लिए दूर हो जाएगा और पौधों को कोई नुकसान नहीं होगा।
आप गार्डन से ततैये को दूर करने के लिए बेझिझक इस कारगर उपाय को आजमा सकते हैं।
#3
नीम का तेल आएगा काम
नीम का तेल बहुत प्रभावी ढंग से गार्डन से ततैये को दूर कर सकता है।
इसके लिए पहले लगभग दो लीटर पानी में एक चौथाई कप नीम का तेल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें, फिर इसका छिड़काव पूरे गार्डन में करें। इससे गार्डन में मौजूद न सिर्फ ततैया बल्कि अन्य कीड़े भी दूर भाग जाएंगे।
हालांकि, दो-तीन दिन तक लगातार इस उपाय को दोहराएं।
#4
सफेद सिरका भी है प्रभावी
अगर आपके गार्डन में ततैया घुस गया है तो उसे हमेशा के लिए दूर करने में सफेद सिरका आपकी काफी मदद कर सकता है।
इसके लिए एक स्प्रे बोतल में सफेद सिरका और पानी की बराबर मात्रा मिलाएं और फिर इस मिश्रण का छिड़काव गार्डन में अच्छे से करें।
सिरके की तेज गंध से ततैया कुछ ही मिनट में गार्डन से दूर हो जाएगा और वहां पर दोबारा से वापिस भी नहीं आएगा।