
इन घरेलू तरीकों को अपनाकर कुछ ही मिनट में घर से भगाएं चूहे
क्या है खबर?
घर में चूहे का होना किसी बड़ी आफत से कम नहीं है क्योंकि ये घर के कई सामानों को कुतरकर खराब कर देते हैं और तरह-तरह की बीमारियां भी फैलाते हैं।
आमतौर पर लोग चूहों को घर से भगाने के लिए रैट किलर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे चूहा घर में ही मर जाता है और गंदी बदबू फैल जाती है।
इससे बचने के लिए आप ये घरेलू तरीके अपनाकर चूहों को घर से भगा सकते हैं।
#1
प्याज आएगी काम
आमतौर पर प्याज का इस्तेमाल तरह-तरह के व्यंजन बनाने में किया जाता है, लेकिन आप चाहें तो प्याज का इस्तेमाल करके अपने घर से चूहों को भी भगा सकते हैं।
दरअसल, प्याज की महक बहुत तीखी होती है और चूहे इसे बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। इसके लिए एक प्याज का टुकड़ा चूहे के छेद के पास या उसके अंदर रख दें।
यकीन मानिए ऐसा करने से चूहा तुरंत ही आपका घर छोड़ देगा।
#2
तेजपत्ते की सुगंध भी है कारगर
प्याज की तरह तेजपत्ते की महक भी बहुत तीखी होती है। इंसानों पर तो इस महक का कोई असर नहीं होता है, लेकिन यह चूहों को घर से भगाने के लिए काफी है।
इसके लिए घर के जिस कोने में भी चूहे हैं, वहां तेजपत्ते की कुछ पत्तियों को अच्छे से मसलकर बिखेर दें। ऐसा करने से चूहे उस जगह से भाग जाएंगे।
अगर आपके घर में चूहों का प्रकोप बहुत ज्यादा है तो समय-समय पर पत्तियों को बदलते रहें।
#3
पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल
चूहों को पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल की सुगंध भी बिल्कुल पसंद नहीं होती है, इसलिए अगर आपके घर में चूहों ने आतंक मचा रखा है तो थोड़ी सी रूह लेकर इस पर पिपरमिंट ऑयल डालें और इसे चूहों वाली जगह पर रख दें।
इसकी महक से चूहों का दम घुटने लगेगा और वे भाग जाएंगे। इसके अलावा आप चाहें तो चूहों को भगाने के लिए अपने घर में पुदीने की पत्तियां भी मसलकर बिखेर सकते हैं।
#4
लाल मिर्च भी है कारगर
व्यंजनों का जायका बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लाल मिर्च भी चूहों को भगाने में कारगार है।
इसके लिए आपके घर में जिन जगहों पर चूहे का आना-जाना ज्यादा होता है, उस जगह पर आप लाल मिर्च के पाउडर का छिड़काव कर दें। मात्र इतना करने से ही चूहे घर से बाहर भागते हुए नजर आएंगे।
अगर आपके पास लाल मिर्च नहीं है तो इसकी जगह किसी ऐसी चीज का इस्तेमाल करें जिसकी महक तेज हो।