लॉकडाउन के दौरान इस तरह से अपनी मां के लिए मदर्स डे को बनाएं खास
मांग लूं यह मन्नत की फिर यही जहां मिले..फिर वही गोद, फिर वहीं मां मिले! हम जानते हैं कि सभी के लिए उनकी मां बेहद खास होती हैं। इसी तरह आज का दिन यानी 'मदर्स डे' भी सभी बच्चों के लिए खास है, लेकिन देश में लागू लॉकडाउन के कारण इस दिन के लिए तैयारियां करना थोड़ी मुश्किल हैं। ऐसे में आज हम कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे, जिनको आजमाकर आप अपनी मां के लिए मदर्स को खास बना सकते हैं।
खुद से बनाएं अपनी मां के लिए गिफ्ट
देश में लागू लॉकडाउन के कारण आप अपनी मां के लिए बाहर से गिफ्ट नहीं ला सकते तो आपका खुद से बनाया गया गिफ्ट भी उनको बेहद पसंद आएगा। आप चाहें तो अपनी मां के लिए मदर्स डे कार्ड या अपनी मां के साथ बिताएं गए खास पलों की फोटो को इकट्ठा कर एक वीडियो बना सकते हैं। यकीन मानिए इस तरह के गिफ्ट पाकर आपकी मां बेहद खुश हो जाएंगी।
मां का मनपसंद खाना बनाकर मदर्स डे को मनाएं खास
अगर आप उन भाग्यशाली लोगों में शामिल हैं, जो महामारी के दौर में अपने माता-पिता के साथ हैं तो आपकी मां के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट है उनके लिए लंच-डिनर तैयार करना। इसके लिए आप उन्हें सरप्राइज दें और उनका पसंदीदा खाना तैयार करें। साफ शब्दों में कहा जाए तो अपनी मां के लिए अपने घर को एक तरह से रेस्टोरेंट बना दें। ऐसे खास मौके पर एक साथ समय बिताना सबसे ज्यादा मायने रखता है।
मदर्स डे का जश्न केक बिना है अधूरा
जिस तरह खास अवसरों का जश्न केक के बिना अधूरा सा है, ठीक उसी तरह बिना केक के मदर्स दे भी अधूरा है। इसके लिए बस एक दिन के लिए बन जाइए शेफ और अपनी मां के लिए केक या मफिन बनाएं। गौरतलब है कई बच्चों को माता-पिता के लिए ऐसा कुछ स्पेशल करने की इच्छा रहती है, लेकिन समय की कमी के कारण वे ऐसा नहीं कर पाते। तो अब मौका भी है, दस्तूर भी है और समय भी।
मां को दें स्पेशल ट्रीटमेंट
स्पेशल ट्रीटमेंट से हमारा मतलब यह है कि आप अपनी मां को स्पा या सैलून ट्रीटमेट घर पर दे सकते हैं। उदाहरण के लिए, लॉकडाउन के कारण आपकी मां स्पा या सैलून जा नहीं पा रही होंगी तो आप उन्हें इनसे संबंधित कुछ स्पेशल ट्रीटमेंट दे सकते हैं जैसे मेनिक्योर-पेडिक्योर, फेशियल, हेयर मसाज आदि। वहीं, अगर आपको स्पा या सैलून की अच्छी जानकारी है तो आप उससे भी अपनी मां को स्पेशल ट्रीटमेंट दे सकते हैं।