जानिए परफेक्ट लुक के लिए लड़कियां कौन सी जीन्स के साथ कैसा टॉप पहनें
आज के समय में जीन्स हर लड़की के वार्डरॉब का अहम हिस्सा है। बाजार में कई तरह की जीन्स उपलब्ध हैं, जिन्हें आप फैशन ट्रेंड के हिसाब से खरीद तो लेती हैं, लेकिन खरीदने के बाद अगर आप इस उलझन में फंस जाती हैं कि इसके साथ क्या पहनें। आपकी ये समस्या हम दूर किए देते हैं। आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि कौन सी जीन्स के साथ किस तरह का टॉप पहनना चाहिए।
क्रॉप जीन्स
क्रॉप जीन्स एक तरह की प्लेफुल वाइब देती है, तो क्यूट कैजुअल लुक के लिए इसे लड़कियां सिंप्ल टी-शर्ट के साथ भी पहन सकती हैं। साथ ही इस जीन्स के साथ आप सेमी फॉर्मल शर्ट या स्लीक ब्लैक टैंक टॉप भी टिमअप करके पहन सकती हैं। लेकिन इन आउटफिट को पहनने के समय आपकी लेग्स नैचुरली शॉर्ट लगेगी, इसलिए जब भी इन्हें पहने तो इनके साथ हील्स जरूर पहनें और बालों को खुला रखें।
हाई वेस्ट जीन्स
हाई वेस्ट जीन्स इतनी सुविधाजनक जीन्स होती हैं कि यह हर लड़की के वार्डरोब मौजूद होती है और यहीं इकलौती ऐसी जीन्स है जो सभी पर अच्छी लगती है। अगर आप इस जीन्स को फेमिनिन टेलरड शर्ट के साथ पहनेंगी तो यकीनन आपके लुक जबरदस्त लगेगा। लेकिन शर्ट को हमेशा टक इन करें ताकि आप अपनी कमर फ्लॉन्ट कर सकें। इस लुक के साथ पतली बेल्ट पहनें और सेक्सी हाई हील्स के साथ ये लुक पूरा करें।
बॉयफ्रेंड जीन्स
अगर आपके पास बॉयफ्रेंड जीन्स है तो आप उसे टॉम बॉय या गर्ली लुक में स्टाइल कर सकती हैं। रफ टफ लुक के लिए आप बॉयफ्रेंड जीन्स को लूज क्रॉप टॉप, leather बाइकर जैकेट और एंकल लेंथ बूट के साथ टिमअप करके पहन सकती हैं। साथ ही इस आउटफिट को आप ऑक्सीफाइड ज्वैलरी के साथ टिमअप करके भी पहन सकती हैं। आरामदायक और चीक होने के कारण ये जीन्स कैजुअल डेट या आउटिंग के लिए परफेक्ट है।
स्किनी जीन्स
जब से ये जीन्स ट्रेंड में आई है तभी से बजारों में ये विभिन्न तरह की उपलब्ध हैं। ऐसे में आपके वार्डरॉब में भी कम से कम एक तो होगी ही। स्किनी जीन्स को आप कई अपर फियर जैसे टी-शर्ट, टैंक-टॉप, डेलिकेट पार्टी टॉप, शर्ट आदि के साथ पहन सकती हैं। पार्टी लुक के लिए आप इसे डेलिकेट पार्टी टॉप के साथ पहन सकती हैं। वहीं, कैजुअल लुक के लिए आप इसे टी-शर्ट और वेजेस के साथ पहन सकती हैं।
स्ट्रेट फिट जीन्स
ये जीन्स हर लड़की पर अच्छी लगती है, इसलिए इसे स्किनी जीन्स की तरह स्टाइल किया जा सकता हैं। इस जीन्स को आप किसी भी टॉप के साथ पहनें, लेकिन हील्स के साथ जरूर टिमअप करें।