
फटे होंठों को मुलायम बनाना चाहते हैं तो जरूर फॉलो करें ये टिप्स
क्या है खबर?
आजकल फटे होठों की समस्या आम हो गई। आमतौर पर सर्दियों में ज़्यादा होंठ फटते हैं।
लेकिन जो लोग पानी कम पीते हैं या जिनकी त्वचा शुष्क रहती है, उनके साथ ये समस्या पूरे साल बनी रहती है। जिस वजह से होंठ से संबंधी कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं।
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जो आपको फटे होंठों से छुटकारा दिला सकते हैं।
तो आइए जानें।
कारण
त्वचा में नमी और पोषक तत्वों की कमी के कारण फटते हैं होंठ
यह जरूरी नहीं कि सिर्फ मौसम के बदलने से ही होंठ फटे। कई अन्य कारण भी हैं, जिनकी वजह से होंठ रूखे होकर फटने लगते हैं। वे कारण इस प्रकार हैं:
1) बार-बार होंठों को चबाने वाली आदत, होंठों के फटने का कारण बनती है।
2) होंठों पर बार-बार जीभ फेरने से भी होंठ फटने लगते हैं।
3) धूम्रपान या शराब पीने या किसी दवा के रिएक्शन से भी होट फटते हैं।
#1
शहद और वैसलीन करेंगे होंठों को मॉइस्चराइज
सामग्री: शहद और वैसलीन।
इस्तेमाल करने का तरीका: अपने होंठों पर शहद की एक परत लगा लें व उसके ऊपर वैसलीन लगा लें। अब इसे 10-15 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर पानी से भीगे हुए टिशू पेपर से पोंछ लें। एक हफ्ते तक रोजाना इस उपाय का प्रयोग करें।
फायदा: शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो घाव को भरकर त्वचा को मॉइस्चर करने का काम करता है। वहीं, वैसलीन होंठों को नमी देकर उन्हें मुलायम बनाती है
#2
फटे होंठों से निजात दिलाता है एलोवेरा
सामग्री: एक एलोवेरा का पत्ता या एलोवेरा जेल।
इस्तेमाल करने का तरीका: एलोवेरा के पत्ते को साइड से काटें और उसके अंदर का जेल निकालकर एक एयर टाइट जार में रख लें। सोने से पहले इसे अपने होंठों पर लगाएं और रात भर के लिए छोड़ दें। इसके अलावा बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल का भी उपयोग कर सकते हैं।
फायदा: एलोवेरा में एंटी-एजिंग और हीलिंग गुण भी मौजूद होते हैं, जो फटे होंठों से छुटकारा दिलाते हैं।
#3
फटे होंठों को ठीक करने के लिए ये उपाय है बेस्ट
सामग्री: एक चम्मच चीनी, कुछ बूंद ऑलिव ऑयल और आधा चम्मच शहद।
इस्तेमाल करने का तरीका: चीनी को जैतून तेल और शहद के साथ मिलाएं और स्क्रब की तरह होंठों पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। स्क्रब के बाद गुनगुने पानी से होंठो को साफ कर लें। शुरुआत में आप इस स्क्रब को हर दूसरे दिन लगाएं और फिर बाद में हफ्ते में दो बार लगाएं।
फायदा: चीनी बेहतरीन एक्सफोलिएट है, जो फटे होंठों को ठीक करने में मदद करती है।
#4
होंठों के लिए लाभदायक है शिया बटर का उपयोग
सामग्री: शिया बटर।
इस्तेमाल करने का तरीका: रोज रात को सोने से पहले शिया बटर अपने फटे होंठ पर लगाएं और सुबह उठकर होंठों को गुनगुने पानी से धो लें।
फायदा: शिया बटर कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट जैसे - क्रीम, बॉडी लोशन व लिप बाम में उपयोग किया जाता है। शिया बटर में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जिस कारण यह त्वचा को नर्म और मुलायम बना सकता है। फटे होंठों के लिए उपाय में शिया बटर काफी फायदेमंद हो सकता है।
अन्य टिप्स
फटे होंठों की समस्या से बचने के लिए अन्य टिप्स
हर मौसम में होंठों को गुलाबी और मुलायम बनाएं रखने के लिए अन्य टिप्स:
1) पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें, ताकि आपके होंठ सूखे नहीं।
2) पोषक तत्व युक्त खाद्य पदार्थों को अपने डाइट में शामिल करें।
3) अपने होंठों को न चबाएं।
4) ज्यादा केमिकल युक्त कॉस्मेटिक का उपयोग न करें। नए कॉस्मेटिक के उपयोग से बचें।
5) धूम्रपान न करें।
6) बदलते मौसम की समस्याओं से बचने के लिए नियमित रूप से लिपबाम का उपयोग करें।