कहीं दीवार को चट न कर जाए दीमक, इन घरेलू नुस्खों से पाएं छुटकारा
छोटे-छोटे दीमक जितना नुकसान लकड़ी के फर्नीचर को पहुंचाते हैं, उतना ही ये दीवारों के लिए भी नुकसानदेह हैं। कई बार तो ये दिखाई नहीं देते हैं और अंदर ही अंदर दीवार को खाकर खोखला कर देते हैं, जिसके बारे में तब पता चलता है, जब दीवार पर काली परत मकड़ी के जाले की तरह उभरने लगती है। आइए आज आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप दीवार को दीमक से बचा सकते हैं।
नमक आएगा काम
दीवार को दीमक से छुटकारा दिलाने के लिए नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए दीमक लगी दीवार पर नमक का छिड़काव करें। जैसे-जैसे इस पर नमक फैलेगा आप देखेंगे की दीमक खत्म हो रहा है। आप चाहें तो नमक का एक स्प्रे भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए पहले एक स्प्रे बोतल को पानी से भरें और फिर इसमें एक-दो बड़ी चम्मच नमक मिलाएं। इसके बाद इसका दीमक पर छिड़काव करें।
कड़वी चीजों का करें छिड़काव
कड़वी चीजें और उनकी गंध दीमक को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है, इसलिए कड़वी चीजों के रस का उन दीवारों पर छिड़काव करें, जहां दीमक लगी हुई है। नीम और करेला आदि के रस का दीवार पर छिड़काव करें, इससे आपको दीमक से जल्द राहत मिल सकती है। हालांकि, ध्यान रखें कि आपको कम से कम पांच दिन तक लगातार करना पड़ेगा ताकि दीमक दोबारा लौटकर न आ सके।
बोरिक एसिड का करें इस्तेमाल
बोरिक एसिड एक केमिकल कंपाउंड है, जिसका इस्तेमाल भी दीवार से दीमक दूर करने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए दीमक से प्रभावित दीवार पर बोरिक एसिड अच्छे से लगाएं। ध्यान रखें कि दीवार पर बोरिक एसिड हाथों में ग्लव्स पहनकर ही लगाएं। बता दें कि बोरिक एसिड की गंध तेज होती है, जो दीमक को सहन नहीं होती और इससे वे मरने लगते हैं। जब तक दीवार पर दीमक दिखें, तब तक इस उपाय को दोहराते रहें।
सफेद सिरके का करें इस्तेमाल
अगर दीवार में दीमक लग गई है तो उसे दूर करने में सफेद सिरका आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में सफेद सिरके और पानी की बराबर मात्रा मिलाएं और फिर इस मिश्रण का छिड़काव उन दीवारों पर अच्छे से करें, जिनमें दीमक से तहलका मचा रखा है। सिरके की तेज गंध से दीमक कुछ ही मिनट में दीवारों से दूर हो जाएगा। इस उपाय को कम से कम दो-तीन बार दोहराएं।