
डेड स्किन को हटाने के लिए इन घरेलू उपायों का करें इस्तेमाल, त्वचा पर आएगा निखार
क्या है खबर?
कई बार महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद भी त्वचा का निखार गायब रहता है।
वैसे ऐसा होने के पीछे कई वजह हो सकती हैं, जिसमें मृत कोशिकाओं यानी डेड स्किन को न हटाना मुख्य कारण हो सकता है।
डेड स्किन को हटाने के लिए बाजार में कई तरह से कॉस्मेटिक उपलब्ध हैं, लेकिन इनका नकारात्मक प्रभाव त्वचा के लिए घातक हो सकता है।
ऐसे में घरेलू उपायों का इस्तेमाल त्वचा के लिए लाभप्रद होगा।
तो आइए जानें।
जानकारी
डेड स्किन क्या है?
कई बार त्वचा की देखभाल में कमी, धूल-मिट्टी, प्रदूषण व बढ़ती उम्र के कारण डेड स्किन जैसी समस्या उत्पन्न होने लगती है।
यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिसका पता त्वचा की परत निकलने, त्वचा अत्यधिक रूखी होने, त्वचा की रंगत में बदलाव या त्वचा में खुजली होने से लगता है।
अगर सही वक्त पर इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो इससे न सिर्फ त्वचा के टेक्सचर में फर्क पड़ेगा, बल्कि अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं भी शुरू हो सकती हैं।
#1
डेड स्किन को हटाने के लिए ब्राउन शुगर का उपयोग है त्वचा के लिए लाजवाब
सामग्री: एक चम्मच ब्राउन शुगर और एक चम्मच बादाम या नारियल तेल।
उपयोग: सबसे पहले एक कटेरी में चीनी और तेल को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। फिर इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर सर्कुलर मोशन में कुछ सेकंड के लिए हल्के-हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद इसे थोड़ी देर रहने दें और उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार इस मिश्रण का प्रयोग करें।
फायदा: इससे मृत त्वचा को निकालने में मदद मिलती है।
#2
हर प्रकार से फायदेमंद है ग्रीन टी का उपयोग
सामग्री: दो ग्रीन टी बैग, एक चम्मच शहद और एक कप हल्का गर्म पानी।
उपयोग: ग्रीन टी के बैग को एक कप गर्म पानी में डालकर उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। फिर इस मिश्रण से धीरे-धीरे चेहरे की मालिश करें। थोड़ी देर बाद इसे किसी साफ-मुलायम तौलिए से पोंछ लें व ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
फायदा: ग्रीन टी में कई तरह के पोषक तत्व शामिल होते हैं, जो डेड स्किन को हटाने में मदद करते हैं।
#3
डेड स्किन को हटाने के लिए चीनी और शहद का नुस्खा है बेहतरीन
सामग्री: एक बड़ा चम्मच चीनी और एक बड़ा चम्मच शहद।
उपयोग: सबसे पहले कटोरी में शहद और चीनी मिलाएं, फिर अपनी त्वचा पर इस मिश्रण का प्रयोग पांच मिनट के लिए स्क्रब की तरह करें और फिर चेहरे को धो लें। हफ्ते में एक से दो बार इस मिश्रण का इस्तेमाल जरूर करें।
फायदा: यह त्वचा को एक्सफोलिएट कर डेड स्किन हटाने में मदद कर सकता है और त्वचा को मॉइस्चराइज कर कोमल बनाता है।
अन्य टिप्स
स्क्रब का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान
1) स्क्रबिंग या एक्सफोलिएशन करने से पहले चेहरे को अच्छे से गुनगुने पानी से धो लें।
2) उसके बाद अपनी त्वचा के अनुसार स्क्रब का चुनाव करें।
3) किसी अच्छे स्क्रब से हल्के-हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब करें, त्वचा पर ज्यादा जोर से और ज्यादा देर तक स्क्रब न करें, वरना त्वचा छिल सकती है।
4)स्क्रब करने के बाद पानी से चेहरा धो लें और नर्म तौलिये से पोंछकर मॉइस्चराइजर या लोशन लगा लें।