सर्दियों में अपने कुत्ते की देखभाल के लिए अपनाएं ये घरेलू उपचार, मिलेगा फायदा
मौसम परिवर्तन की मार सिर्फ इंसानों पर ही नहीं, बल्कि जानवरों की सेहत पर भी भारी पड़ती है। इसी वजह से बदलता मौसम कुत्तों पर भी कहर बनकर टूट पड़ता है, जिस वजह से उनको भी स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपचार बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप अपने कुत्ते की समस्याओं को समाप्त कर सकते हैं। आइए जानें कि वे घरेलू उपचार किस प्रकार हैं।
कुत्तों की कई बीमारियां दूर करने में मदद करती है कैमोमाइल चाय
अगर आपके कुत्ते को कोई पेट संबंधी समस्या है, तो अपने कुत्ते को कैमोमाइल चाय का सेवन करवाएं। बबूने के फूल से बनी यह हर्बल टी आपके कुत्ते की पेट संबंधी बीमारियां दूर कर राहत देने का काम करती है। इतना ही नहीं, गैस या फिर मांसपेशियों के खिंचाव से छुटकारा दिलाने के लिए भी यह नुस्खा बेहद ही फायदेमंद है। हफ्ते में दो दिन इस चाय का सेवन अपने कुत्ते को जरूर करवाएं।
कुत्तों के मुंह की बदबू से निजात दिलाती है गाजर
अगर आपके कुत्ते के मुंह से बदबू आती है, तो इसका कारण पाचन समस्या हो सकती है, लेकिन यदि आप अपने कुत्ते को ब्रश नहीं करवाते हैं, तो यह सामान्य तरीका भी आपके कुत्ते के मुंह में बदबू उत्पन्न कर सकता है। तो इसके लिए अपने कुत्ते को गाजर का सेवन करवाएं, क्योंकि गाजर एक हल्के अपघर्षक के रूप में काम करता है, जो दांतों का पीलापन हटाकर सांसों को बदबू से मुक्त करता है।
अपने कुत्ते के घाव के लिए इस्तेमाल करें निओस्पोरिन
अगर कभी भी आपके कुत्ते को कोई छोटी सी चोट लग जाती है तो उसका जल्द उपचार करें, क्योंकि छोटी-छोटी चोटों को बड़ी समस्या बनने में ज्यादा समय नहीं लगता है। इसलिए जब भी आपके कुत्ते को चोट लगे तो उस चोट वाली जगह को अच्छे से साफ कर उस पर निओस्पोरिन का मरहम की तरह इस्तेमाल करें। इसके अलावा कुत्ते का घाव गहरा होने पर पिनट बटर या जैतून के तेल का इस्तेमाल करें।
कुत्तों को खुजली की समस्या से राहत प्रदान करता है दलिया
सर्दियों में कुत्तों को सबसे ज्यादा परेशानी त्वचा पर खुजली से होती है, इसलिए जब भी आप अपने कुत्ते को नहलाने जाएं, तब अपने कुत्ते पर शैंपू की बजाएं पीसे दलिये का इस्तेमाल करें। इसका मतलब जब आप अपने कुत्ते को नहलाने जाएं तो एक कटोरी दलिये को 15-20 मिनट तक पानी में भिगोकर रखें, फिर पीसकर इस दलिये का इस्तेमाल अपने कुत्ते की रूखी तवचा पर करें। ऐसा करने उसकी त्वचा मॉइस्चराइज रहेगी और खुजली की समस्या दूर होगी।