Page Loader
रक्षाबंधन पर अपने घर को इस तरह सजाएं, लगेगा बहुत खूबसूरत
रक्षाबंधन पर कुछ इस तरह सजाएं अपना घर

रक्षाबंधन पर अपने घर को इस तरह सजाएं, लगेगा बहुत खूबसूरत

लेखन अंजली
Aug 15, 2021
07:00 pm

क्या है खबर?

हर छोटे और बड़े त्यौहार पर तरह-तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं और इस मौके पर घर को भी खूबसूरत तरीके से सजाया जाता है। अब जल्द ही रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है जो भाई-बहन के लिए बहुत खास होता है। इस दौरान बहनें न सिर्फ खुद राखी बना सकती हैं बल्कि राखी की थाली भी सजा सकती हैं। वहीं अगर आप इस मौके पर अपने घर को खास लुक देना चाहते हैं तो ये टिप्स अपना सकते हैं।

#1

रंग-बिरंगे फूलों से करें सजावट

त्योहार भले ही कोई भी हो, फूलों का इस्तेमाल करके घर को सजाया जा सकता है। हालांकि ध्यान रखें कि फूल असली होने चाहिए आर्टिफिशियल नहीं क्योंकि असली फूलों से घर को बहुत ही खूबसूरत लुक मिलता है। रक्षाबंधन के त्‍यौहार के लिए आपको छोटे आकार के रंग-बिरंगे फूलों से अपने घर को सजाना चाहिए। आप घर के सभी कमरों के किनारों, दीवारों और दरवाजों को फूलों से सजा सकते हैं।

#2

पर्दों और तकियों के कवर का करें इस्तेमाल

आप चाहें तो रक्षाबंधन पर अपने घर को सजाने के लिए पर्दों और कुशन कवर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप अपने बेड पर हल्के रंग की चादर बिछाने वाले हैं तो इसके हिसाब से गहरे रंग के पर्दे और कुशन कवर्स बहुत ही खूबसूरत लगेंगे। आप चाहें तो सजावट के लिए फ्लोरल प्रिंट्स या एब्स्ट्रेक्ट प्रिंट के पर्दे चुन सकते हैं, वहीं कुशन कवर्स में भी आप विभिन्न डिजाइन्स का चयन कर सकते हैं।

#3

घर के प्रवेश द्वार और दीवारों को ऐसे सजाएं

प्रवेश द्वार घर का पहला और मुख्य आकर्षण होता है और घर की दीवारों को दूसरा आर्कषण माना जा सकता है, इसलिए बात चाहें किसी भी त्यौहार की हो, इनकी सजावट पर खास ध्यान देना जरूरी है। अपने घर के प्रवेश द्वार और दीवारों को सजाने के लिए आप फूलों की माला और पोम्पोम की लडियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो दीवारों को सजाने के लिए विभिन्न तरह के वॉलपेपर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

#4

रंगोली का लें सहारा

रंगोली की मदद से आप अपने घर को विशेष रूप से रक्षाबंधन के दौरान आकर्षण का केंद्र बना सकते हैं। इसके लिए बस ऑनलाइन रिसर्च करके अच्छे रंगोली के डिजाइन्स खोजें और फिर का इस्तेमाल करके अपने पसंदीदा रंगोली के डिजाइन की रूपरेखा तैयार करें। फिर इसे भरने के लिए रंगों का इस्तेमाल करें। अगर आपको ऐसा करने में कोई परेशानी हो रही है तो मार्केट से तैयार रंगोली स्टैंसिल खरीदकर उनकी मदद से रंगोली बनाएं।