LOADING...
हैप्पी न्यू ईयर 2026: अपने रिश्‍तेदारों, दोस्तों और परिवार को इस अंदाज में दें शुभकामनाएं 
नए साल की शुभकामनाएं

हैप्पी न्यू ईयर 2026: अपने रिश्‍तेदारों, दोस्तों और परिवार को इस अंदाज में दें शुभकामनाएं 

लेखन अंजली
Dec 31, 2025
01:49 pm

क्या है खबर?

नया साल अपने साथ नई उम्मीदें लेकर लाता है और इसका जश्न मनाने के लिए परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों का साथ अलग ही सुकून देता है। हालांकि, अगर आप इस नए साल पर अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं तो आप शुभकामानाओं और शायरी के जरिए अपनों को नए साल की बधाई दे सकते हैं। आइए आज कुछ मजेदार और आकर्षक नए साल की शुभकामनाओं पर गौर फरमाते हैं।

परिवार

परिवार के लिए शुभकामनाएं

1) नए साल की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए कि आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाए। ये दिन आपको इतनी खुशियां दे जाए की खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए। नए साल की हार्दिक बधाई! 2) ये नया साल जीवन में लाए खुशियां अपार। मां लक्ष्मी विराजे आपके द्वार, सभी कामना आपकी करें स्वीकार। नया साल आपके लिए मंगलमय हो! 3) नए साल का हर दिन आपके लिए खुशी और उत्साह से भरपूर हो।

दोस्त

दोस्तों के लिए नए साल की शुभकामनाएं 

1) दोस्ती होगी जहां, वहीं अपना नया साल। चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियां होंगी। मिलेंगे जब यारों से सब यार, तभी तो मनेगा नया साल! 2) हम आपके लिए भगवान प्रार्थना करते हैं कि नववर्ष आपके जीवन में सफलता और ढेर सारी खुशियां लाएं। नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। 3) यारों का संग हो तो नए साल का जश्न भी होगा दोगुना। हैप्पी न्यू ईयर मेरे प्यारों!

Advertisement

रिश्तेदार

रिश्तेदारों के लिए नववर्ष की शुभकामनाएं 

1) बीत गया जो साल भूल जाएं...इस नए साल को गले लगाएं, करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के...इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके। नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं! 2) कुछ खट्टे, कुछ मीठे से हैं हमारे रिश्ते, लेकिन इसी के साथ स्वीकार कीजिए हमारी नए साल की शुभकामनाएं। 3) हम आपके लिए रब से दुआ करते हैं कि नया साल आपके जीवन में कामयाबी और खुशियां लेकर आए। हैप्पी न्यू ईयर 2026

Advertisement

सहकर्मी

अपने सहकर्मियों को दें नए साल की ये शुभकामनाएं 

1) खुशियों से न हो कोई दूरी...रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी, नई उम्मीदों से भरे इस नए साल में...खूबसूरत हो आपकी दुनिया पूरी। नए साल की शुभकामनाएं 2) नई साल की शुरुआत के लिए चीयर्स! आपको नए साल की दिल से हार्दिक शुभकामनाएं। 3) आपके साथ काम करना हमेशा बहुत मजेदार रहा है...आपको नए साल 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं। 4) अपनों का प्यार...खुशियों की बौछार, सफलता मिले बेशुमार। मुबारक हो आपको नया साल।

Advertisement