एक बार फिर चलन में आ गई हॉल्टर नेकलाइन, इन 5 तरीकों से पहनकर दिखेंगी स्टाइलिश
क्या है खबर?
हॉल्टर नेक एक प्रकार का स्लीवलेस टॉप होता है, जिसकी पट्टियां गले के पास बांधी जाती हैं। इस साल इस नेकलाइन का बोल बाला रहने वाला है।
यह आपको ब्लाउज से लेकर पश्चिमी ड्रेस, सभी तरह के परिधानों में नजर आ जाएगी। अगर आप भी हॉल्टर नेक को पहनना चाहती हैं और उसे स्टाइल करने के तरीके तलाश रही हैं तो यह लेख आपके काम आएगा।
आज के फैशन टिप्स में जानिए इसे कैसे पहना जा सकता है।
#1
मिनी स्कर्ट के साथ पहनें
हॉल्टर नेक टॉप एक तरह का ड्रेसी टॉप है, जिसे महिलाएं बाहर घुमते समय पहनना पसंद करती हैं। इस तरह के नेकलाइन वाले टॉप के साथ आप मिनी स्कर्ट पहन सकती हैं।
एकल रंगों वाले हॉल्टर टॉप चुनें और उन्हें उन्ही रंगों वाली टाइट मिनी स्कर्ट के साथ पेयर करें। यह आउटफिट कैफे डेट, कॉन्सर्ट और डिनर पार्टी के लिए बढ़िया रहेगा।
अगर आप स्कर्ट पहनना पसंद नहीं करती हैं तो गर्मियों में इसे स्कॉर्ट के साथ पेयर करें।
#2
फिटिंग वाली पैंट के साथ स्टाइल करें
हॉल्टर नेक टॉप को स्टाइल करने का सबसे आसान तरीका है उसके साथ फिटिंग वाली पैंट पहनना। इस आउटफिट को चुनकर आप सबसे अलग नजर आएंगी और आपका फिगर भी शानदार लगेगा।
टॉप के रंग से मेल खाते हुए रंग की पैंट चुनें या एक जैसे रंग का ही चुनाव कर लें। उदहारण के लिए, आप नीले टॉप के साथ बेज पैंट पहन सकती हैं या काले टॉप के साथ काली पैंट पेयर कर सकती हैं।
#3
हॉल्टर नेक ड्रेस भी लगेगी शानदार
हॉल्टर नेक टॉप तो सभी महिलाएं पहन रही हैं, लेकिन आपको अपनी अलमारी में हॉल्टर नेक ड्रेस भी शामिल करनी चाहिए।
इस तरह की नेकलाइन वाली ड्रेस पिकनिक, डेट, पार्टी और त्योहारों समेत हर अवसर के लिए आदर्श रहती हैं।
आप अपनी पसंद के मुताबिक और मौके को ध्यान में रखते हुए बॉडीकॉन, फ्लोई या अन्य डिजाइन वाली हॉल्टर नेक ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं।
इस नेकलाइन वाली ड्रेस के साथ आधे बंधे हुए बाल शानदार लगते हैं।
#4
हॉल्टर नेक ब्लाउज बढ़ाएगा साड़ी की शोभा
केवल पश्चिमी परिधानों में ही नहीं, बल्कि पारंपरिक आउटफिट्स में भी इस नेकलाइन ने धूम मचाई हुई है। अगर आप साड़ी के साथ साधारण स्टाइल वाले ब्लाउज पहनकर ऊब गई हैं तो हॉटर नेकलाइन का चुनाव करें।
इस नेकलाइन वाले ब्लाउज इन दिनों सभी महिलाओं की पहली पसंद बन चुके हैं। आप कॉर्सेट हॉटर नेक, पतली स्ट्रैप वाला हॉटर नेक या पूरे गले को ढकने वाला हॉटर नेक ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
#5
हॉल्टर नेक कुर्तियों का भी रहेगा चलन
इस साल की गर्मियों में महिलाओं को शार्ट कुर्तियां बहुत पसंद आ रही हैं। आप अपनी शार्ट कुर्ती को सबसे अलग दिखाने के लिए उसमें हॉटर नेकलाइन बनवा सकती हैं।
केवल शार्ट ही नहीं, बल्कि लंबी कुर्तियों में भी यह नेकलाइन बेहद खूबसूरत नजर आती है। हॉटर नेक वाली कुर्तियों के साथ प्लाजो पैंट या ऐंकल लेंथ पैंट सबसे सुंदर लगती हैं।
गर्मियों में आप शार्ट कुर्ती को ऐसे स्टाइल कर सकती हैं।