घर पर मजेदार दिवाली पार्टी आयोजित करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
दिवाली का त्योहार आने में कुछ ही दिन बचे हैं और यकीनन इसके लिए आप कई तैयारियां कर रहे होंगे। इस दौरान अगर आप घर पर दिवाली पार्टी आयोजित करने का सोच रहे हैं तो यह एक बेहतरीन विकल्प है। इसके जरिए आप अपने खास लोगों के साथ रोशनी के त्योहार का जमकर लुत्फ उठा सकते हैं। आइए आज हम आपको पांच टिप्स देते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी दिवाली पार्टी को सुरक्षित और बहुत ही मजेदार बना सकते हैं।
सबसे पहले तैयार करें बजट
दिवाली पार्टी की योजना बनाने से पहले एक बजट तैयार करें जिससे आपके लिए प्राथमिकताएं निर्धारित करना आसान हो जाए और आप फिजूल के खर्च से बच सकें। आपके द्वारा आमंत्रित किए जाने वाले मेहमानों की संख्या के अनुसार सजावट, उपहार, भोजन और खेलों के लिए एक निश्चित राशि निर्धारित करें। घर की सजावट के सामानों में निवेश करें जो लंबे समय तक चलने वाले हों और भविष्य में आपकी अन्य पार्टियों के लिए भी इस्तेमाल किए जा सकें।
बुलाए जाने वाले मेहमानों की बनाएं लिस्ट
एक लिस्ट उन लोगों की जरूर बनाएं जिन्हें आप अपनी पार्टी का हिस्सा बनाना चाहते हैं और देखें कि यह आपके बजट में फिट बैठता है। अगर आप भीड़ नहीं चाहते हैं तो परिवार और दोस्तों के साथ पार्टी करें। पार्टी से एक सप्ताह पहले डिजिटल आमंत्रण भेजें ताकि गणना की जा सके। इसके अलावा, फोन कॉल करके भी पार्टी का बताएं।
घर को सजाएं
दिवाली है तो घर की सजावट पर ध्यान देना तो बनता है। अपने घर को दीये, फ्लोर लैंप, स्ट्रिंग लाइट, पेपर लालटेन लाइट और मोमबत्तियों से सजाएं। अपने घर के प्रवेश द्वार पर रंगोली बनाएं और दरवाजे के फ्रेम को गेंदे की मालाओं से सजाएं। अपने डाइनिंग एरिया और ड्राइंग रूम को गोल्डन या ब्राइट फ्लोरल फैब्रिक से सजाएं। साथ ही अपने मेहमानों को पारंपरिक कपड़े पहनकर आने को कहें।
स्वादिष्ट स्नैक्स और ड्रिंक्स की करें व्यवस्था
भले ही पार्टी कोई भी हो, अगर उसमें स्नैक्स और ड्रिंक्स न हो तो वह अधूरी सी लगती है। अगर आप दिवाली पार्टी आयोजित कर रहे हैं तो उस जगह पर एक कोने में एक से दो टेबल लगा दें और उस पर कुछ मॉकटेल ड्रिंक्स और तरह-तरह के स्नैक्स रखें ताकि मेहमान खुद से लेकर इन चीजों का जायका ले सकें। आप चाहें तो दिवाली स्पेशल मिठाई जैसे गुलाब जामुन और काजू कतली आदि भी रख सकते हैं।
गानों और गेम से माहौल बनेगा खुशनुमा
अपनी दिवाली पार्टी के लिए प्लेलिस्ट तैयार करें जिसमें उत्तम और पारंपरिक गीतों का मिश्रण हो। बॉलीवुड के कुछ हिट गानों को शामिल करना ना भूलें क्योंकि उन्हीं से पार्टी का माहौल बनेगा। इसके अतिरिक्त, आप आउटडोर गेम्स जैसे म्यूजिकल चेयर या दिवाली ट्रेजर हंट की व्यवस्था भी कर सकते हैं। अंताक्षरी, तंबोला, दीये जलाएं या माला पिरोएं जैसे कुछ गेम्स भी आपकी पार्टी को हीट बना सकते हैं।