ऑफिस मीटिंग में जा रहे हैं? इस तरह से तैयार होने पर मिलेगा शानदार फॉर्मल लुक
क्या है खबर?
सभी कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए ऑफिस में होने वाली मीटिंग में शामिल होना जरूरी होता है।
हालांकि, रोज-रोज मीटिंग के दौरान एक जैसा लुक रखने से आपके सीनियर कर्मचारियों के मन में आपकी अव्यवसायिक छवि बन जाएगी।
इससे बचने के लिए आप ऑफिस मीटिंग के दौरान ये शानदान आउटफिट पहन सकते हैं। ये कपड़े फॉर्मल होने के साथ-साथ आरामदायक भी होते हैं।
इन्हें पहनकर आप क्लासी दिखेंगे और एक अच्छी छवि बना सकेंगे।
#1
कॉटन की पैंट और शर्ट
गर्मी के मौसम में कॉटन के कपड़े चुनना सबसे सही निर्णय होता है, क्योंकि ये आरामदायक और हवादार होते हैं।
आप ऑफिस जाते समय कॉटन की शर्ट पहन सकते हैं, जिसकी बाजु लंबी हों और कॉलर भी फॉर्मल लुक वाले हों।
इसके साथ आपको कॉटन की पैंट भी पहननी चाहिए, जो न केवल स्टाइलिश लुक देगी, बल्कि काम के दौरान असुविधा भी पैदा नहीं करेगी।
मीटिंग वाले दिन आप इस लुक को निखारने के लिए टाई भी बांध सकते हैं।
#2
पोलो टी-शर्ट और फॉर्मल पैंट
आम तौर पर ऑफिस जाते समय पुरुष शर्ट या पैंट पहनते हैं। हालांकि, अगर आप मीटिंग में शामिल होते समय सबसे स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो नए औपचारिक फैशन का पालन करें।
आपको फॉर्मल पैंट के साथ पोलो टी-शर्ट स्टाइल करनी चाहिए। ये कॉलर वाली टी-शर्ट होती हैं, जिनमें आगे की ओर बटन भी लगे होते हैं।
इस तरह के लुक के साथ पैरों में लोफर्स या स्नीकर्स पहनना सही रहेगा।
#3
ब्लेजर
ऑफिस की मीटिंग वाले दिन सभी कर्मचारी ब्लेजर पहनना पसंद करते हैं, जो एक सदाबहार विकल्प है। सबसे पहले सफेद या किसी सुंदर एकल रंग वाली शर्ट पहनें।
इसके साथ ब्लेजर से मेल खाते हुए रंग वाली पैंट स्टाइल करें ओर गले में टाई भी बांध लें। अब ब्लेजर को लेयर करें और उसके बटन बंद करना न भूलें।
ध्यान रहे कि ब्लेजर आपकी फिटिंग का ही हो, वर्ना आपका लुक अनौपचारिक नजर आ सकता है।
#4
शर्ट के ऊपर स्वेटर
अगर आप किसी ऐसे इलाके में रहते हैं, जहां ठंड का मौसम है तो आपको स्वेटर पहनकर मीटिंग में शामिल होना चाहिए।
हालांकि, केवल स्वेटर पहनकर जाने की गलती न करें। फॉर्मल लुक के लिए पहले सफेद रंग की शर्ट पहनें और उसके ऊपर एकल रंग वाला स्वेटर लेयर करें।
पैरों में फॉर्मल पैंट पहनें और शर्ट के कॉलर को स्वेटर के ऊपर निकालकर रखें। आप चाहें तो इसके ऊपर ब्लेजर भी लेयर कर सकते हैं।
#5
फॉर्मल जूते
ऑफिस की मीटिंग में शिरकत देते समय केवल कपड़ों पर ध्यान देना काफी नहीं होता है। इस दौरान आपके जूतों का चुनाव भी बिलकुल सही होना चाहिए।
आपको ब्लेजर और शर्ट आदि के साथ लोफर्स, चीनोज या ऑक्सफोर्ड जूते पहनने चाहिए। इसके अलावा, आप टी-शर्ट के साथ फॉर्मल स्नीकर्स भी पहन सकते हैं।
फॉर्मल कपड़ों के साथ डर्बी, विंग्टिप और मोंक स्ट्राप जूते भी अच्छे लगते हैं।
इस साल पुरुषों के ये 5 फैशन रुझान बेहद लोकप्रिय रहने वाले हैं।