बार-बार हाथ धोने से त्वचा हो गई है रूखी तो इन तरीकों से करें मॉइस्चराइज
क्या है खबर?
कोरोना वायरस से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है हाथ धोना।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, वायरस को मात देने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है रोजाना 20 सेकेंड तक साबुन और पानी से अपने हाथों को साफ करना।
ऐसा करके आप संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं, लेकिन हाथों को बार-बार धोने से वह रूखे हो जाते हैं, इसलिए आज हम हाथों में नमी बनाएं रखने वाले तरीके बताने जा रहे हैं।
आइए जानें।
#1
नारियल का तेल
जब भी आप हाथों को धोएं तब एक चम्मच नारियल के तेल से दोनों हाथों की मालिश करें। नारियल के तेल का इस्तेमाल आप रोजाना नहाने के बाद भी कर सकते हैं।
दरअसल, नारियल का तेल रूखी त्वचा को नमी देता है। साथ ही अगर हाथ फट जाए तो यह उनको ठीक करने में मदद करता है। इसके अलावा, इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो संक्रमण से बचाते हैं।
इसलिए रोजाना हाथ धोने के बाद नारियल तेल का इस्तेमाल करें।
#2
कैस्टर ऑयल
जब भी आप हाथों को धोएं तब एक चम्मच कैस्टर ऑयल से दोनों हाथों की मालिश करें। फिर 15-20 मिनट बाद हाथों को धो लें। आप चाहें तो कैसटर ऑयल को रातभर लगाकर छोड़ सकते हैं।
दरअसल, कैसटर ऑयल में रिसिनोलिक एसिड और विटामिन-ई होता है, जो त्वचा को डीप मॉइस्चराइज करने का काम करता है। इसी वजह से यह त्वचा को ठीक करता है।
इसलिए हाथ धोने के बाद कैसटर ऑयल का इस्तेमाल कारगर है।
#3
टी ट्री ऑयल
हाथों को मॉइस्चराइज करने के लिए आप टी ट्री ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इसके लिए एक कटोरी में टी ट्री ऑयल के साथ नारियल तेल को मिलाएं।
फिर इस मिश्रण को अपनी हाथों पर लगाएं और रात भर इसे लगा छोड़ दें। अगली सुबह हाथ धो लें।
टी ट्री ऑयल में प्राकृतिक एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो हाथों को मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ किसी भी तरह के संक्रमण से बचा सकते हैं।
जानकारी
पेट्रोलियम जेली
अगर बार-बार हाथ धोने से आपके हाथ रूखे हो गए हैं तो रोजाना पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल आपकी इस समस्या से निजात दिलाने का काम कर सकती है, क्योंकि यह हाथों पर एक परत बना देती है, जिससे हाथों में नमी बनी रहती है।