अगर आप कुत्ते के मालिक हैं तो कभी भी ये गलतियां नहीं करनी चाहिए
अगर आपके पास एक कुत्ता है तो यकीनन आप उसका ध्यान रखने में कोई कलर नहीं छोड़ते होंगे। लेकिन अक्सर आप ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो आपके कुत्ते के लिए घातक साबित हो सकती है या उसे पसंद नहीं आती है। जाहिर सी बात है कि कुत्ता आपको बोलकर नहीं बता सकता कि उसको किस चीज से समस्या है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियां बताने जा रहे हैं जो आपके कुत्ते के लिए समस्या बन सकती है।
पार्क की हुई कार में कुत्ते को अकेला न छोड़े
काफी देर चलाने के बाद जब कार को पार्क किया जाता है तो वह बहुत ज्यादा गर्म हो जाती है और अगर उसमें कुत्ते को छोड़ दिया जाए तो उनकी हार्ट स्ट्रोक के कारण मौत हो सकती है। यहां तक कि हल्की धूप में भी कार का तापमान बेहद अधिक हो सकता है। इसलिए अगर आपको पूरा दिन किसी काम के लिए कार में जाना हो तो अपने कुत्ते को घर पर ही छोड़ कर जाएं।
कुत्ते का समय-समय पर डॉक्टरी इलाज न छोड़े
आपका कुत्ता बाहर से दिखने में भले ही कितना भी स्वस्थ लग रहा हो उसका समय-समय पर डॉक्टरी जांच करवाना न भूलें। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पशु का डॉक्टर संभावित या छिपे हुए शारीरिक खतरों या स्थितियों का पता लगाने में सक्षम होता है जिसके कारण आपका कुत्ता गंभीर समस्या से वक्त रहते बच सकता है। इसलिए समय-समय पर अपने कुत्ते का डॉक्टरी इलाज जरूर करवाते रहें।
कुत्ते का भौंकना न करें नजरअंदाज
भौंकना एकमात्र तरीका है जिसकी मदद से आपका कुत्ता आपसे कुछ कहने की कोशिश करता है। इसलिए अगर आपके पास एक कुत्ता है तो उसके भौंकने को नजरअंदाज करने की गलती न करें। विभिन्न कारणों से कुत्ता भौंककर अपने बात को आपके सामने रखता है जैसे किसी जरूरी बात पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए या क्रोध व्यक्त करने के लिए आदि। इसलिए उसके भौंकने के तरीके को समझने की कोशिश करें न की नजरअंदाज।
सुरक्षा के तौर पर ही करें पिंजरे का इस्तेमाल
इस बात को लेकर तो बहुत वाद-विवाद है कि आपको अपने कुत्ते के लिए पिंजरे का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं। खैर जो भी लेकिन पिंजरे का इस्तेमाल केवल अपने कुत्ते को सुरक्षा की भावना प्रदान करने के लिए किया जाना चाहिए बजाय उसको डराने के लिए। अगर आप पिंजरे का इस्तेमाल सजा के तौर पर करते हैं तो यह आपके कुत्ते के लिए सही नहीं है क्योंकि इससे उसके मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्म प्रभाव पड़ता है।