सर्दियों में दिखना है स्टाइलिश? ट्रेंड के हिसाब से पहने कपड़े
सर्दियों का मौसम आ चुका है और ऐसे में आपको अपने वैनिटी बॉक्स के साथ ही वॉर्डरोब को भी बदलना होगा, क्योंकि मौसम चाहे कोई भी हो आपकी स्टाइलिश और फैशनेबल दिखने की चाह कभी कम नहीं होती। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे फैशन ट्रेंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर हर कोई स्टाइलिश दिख सकता है। तो आइए जानें कि ऐसे कौन से विंटर क्लोथ्स हैं, जो आपको स्मार्ट लुक दे सकते हैं।
लोगों को लुभाते हैं ब्राइट कलर्स
सर्दियों में ब्राइट कलर्स के अलग-अलग शेड्स फैशन में चार चांद लगा देते हैं। इसी वजह से इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही आउटफिट में इस कलर की डिमांड ज्यादा है, जिसमें ड्रेसेस के साथ-साथ कोट, जैकेट और स्वेटर्स भी शामिल हैं। इसलिए बरगंडी, फॉरेस्ट ग्रीन, मिडनाइट ब्लू, ब्लैक, गोल्डन, ब्लड रेड और इंडिगो जैसे कलर्स सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। महिला हो या पुरुष दोनों के वार्डरोब में इस तरह के कपड़ों के लिए ही खास जगह है।
लोगों का ऑल टाइम फेवरेट क्लॉथ है स्वेटर
सर्दियों में हर तरह के स्वेटर पसंद किए जाते हैं, चाहे वे शॉर्ट हो या फिर ओवरसाइज्ड। इसी वजह से फैशन ट्रेंड बदलने पर भी स्वेटर हमेशा से ही ट्रेंडिंग बने रहते हैं। हर अवसर के लिए अनुकूल माने जाने वाले ये विंटर वियर व्हाइट के अलावा बॉटल ग्रीन, ब्लैक्र, ग्रे और ब्लू जैसे कलर्स में भी अच्छे लगते हैं। इतना ही नहीं इस पर बनी हुई स्ट्रीप्ड या बॉर्डर आपके स्टाइल को खूबसूरत बनाने में मदद करते हैं।
ऑन डिमांड हैं क्रॉप्ड कार्डिगन
वेस्टर्न वियर और साड़ी के लुक में चार चांद लगाते हैं क्रॉप स्टाइल कार्डिगन। तो ऐसे में चाहे बटन डाउन कॉलर्ड वाले क्रॉप्ड कार्डिगन हो या फिर बिना काॅलर वाले क्रॉप्ड कार्डिगन, वह आपके स्टाइल को बेहद ही खूबसूरत बनाते हैं। 90 के दशक की याद दिलाते इन विंटर वियर्स में सॉफ्ट कलर्स अच्छे लगते हैं। कैजुअल लुक के साथ तो यह क्रॉप्ड कार्डिगन ऑन डिमांड हैं।
कम्फर्ट और स्टाइल के शौकिनों के लिए है जंप सूट और श्रग
अगर आप स्टाइल और कम्फर्ट कपड़ों के शौकिन हैं तो जंप सूट के साथ श्रग जैसे विकल्प आपके स्टाइल में तबाही मचा सकते हैं, क्योंकि इस तरह की स्टाइलिश कपड़े आपको कॉन्फिडेंट फील कराने में भी मदद करते है। वैसे भी शॉल और स्वेटर के साथ ये स्टाइलिश ढीले कपड़े भी बुरे नहीं लगते हैं। इसी के साथ कपड़ों का ये स्टाइल स्लीप वियर के तौर पर भी ऑन डिमांड है।