बच्चों के पेट से कीड़ों को खत्म करने के लिए कराएं इन खाद्य पदार्थों का सेवन
अगर किसी बच्चे के पेट में कीड़े हो जाएं तो वह पेट दर्द से परेशान रहता है और उसे भूख भी कम लगती है। अगर आपका बच्चा इस समस्या का सामना कर रहा है तो बेहतर होगा कि आप उसकी डाइट में कुछ स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों को शामिल करें। आइए आपको बताते हैं कि बच्चों को रोजाना किन खाद्य पदार्थों का सेवन कराने से उनके पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं।
पपीता
अगर आपका बच्चा पेट के कीड़ों से परेशान है तो उसे नियमित रूप से पपीते का सेवन कराएं। पपीता एक गुणकारी फल है जिसका गूदा कृमिनाशक (Antihelminthic) गुणों से समृद्ध होता है जो आतों से कीड़ों को साफ करने का काम करता है। अगर आपका बच्चा पपीता खाना पसंद नहीं करता है तो उसे पपीते का जूस यह कहकर पिलाएं कि यह उसके पसंदीदा फल का रस है।
लहसुन
अगर आपके बच्चे के पेट में कीड़े हैं तो उन्हें खत्म करने के लिए आप बच्चे को लहसुन खिलाएं। लहसुन में एलिसिन (Allicin) और अजीन (Ajoene) जैसे कई महत्वपूर्ण यौगिक मौजूद होते हैं जो पेट के कीड़ों को खत्म करते हैं। राहत के लिए बच्चे को रोजाना लहसुन की एक कली खिलाएं। हालांकि अगर वह इसका सेवन नहीं कर पाता है तो लहसुन को पीसकर इसे शहद के साथ मिलाएं और बच्चे को खिलाएं।
नीम की पत्तियां
भले ही नीम की पत्तियों का स्वाद कड़वा होता हो, लेकिन इनमें मौजूद एंथेल्मिंटिक (Anthelmintic) गुण शरीर में कीड़ों को पनपने से रोकता है और कीड़ों को खत्म करने उनसे होने वाले इंफेक्शन से भी बचाता है। राहत पाने के लिए बच्चे को सुबह खाली पेट नीम की एक या दो पत्तियां चबाने को दें। अगर वह इन्हें चबाने से मना करता है तो नीम की पत्तियों को पीसें और उन्हें शहद के साथ मिलाकर बच्चे को खिलाएं।
अनार
बच्चे को अनार का जूस पिलाने से भी उसके पेट के कीड़े खत्म हो सकते हैं। वहीं अगर आपके बच्चे का पेट कीड़ों की वजह से काफी दुख रहा है तो अनार के छिलकों को धूप में सुखाएं। जब ये पूरी तरह से सूख जाएं तो इन्हें पीसकर चूर्ण बना लें और इसे पानी में घोलकर दिन में तीन बार बच्चे को पिलाएं। इससे बच्चे को पेट दर्द और कीड़ों से बहुत जल्दी आराम मिलेगा।