अपनी सामान्य सफेद टी-शर्ट को पहनकर बनें स्टाइलिश, ये पांच तरीके करें ट्राई
अगर आपके पास सफेद टी-शर्ट है तो आप उसे एक या दो नहीं, बल्कि कई तरीकों से पहन सकती हैं। बड़े-बड़े डिजाइनर्स से लेकर स्ट्रीट फैशन तक, कोई भी आज तक ऐसा आउटफिट नहीं बना पाए हैं, जो व्हाइट शर्ट को रिप्लेस कर सके। हालांकि, हर फैशन वीक में इसे नए-नए स्टाइल से पहनने के तरीके ही फेमस हुए हैं। इसलिए हर लड़की की वॉर्डरोब में सफेद टी-शर्ट तो होनी ही चाहिए, जिसे पहनकर वे स्टाइलिश बन सकती हैं।
फॉर्मल लुक
फॉर्मल लुक पाने के लिए, एक सफेद टी-शर्ट के साथ एक ब्लैक ब्लेजर, ब्लैक ट्राउज़र और फुटवियर के तौर पर ब्लैक कलर की पॉइंटेड हिल्स ट्राई कर सकती हैं। साथ ही फॉर्मल लुक के हेयर स्टाइल के लिए आप अपने बालों को एक ऊंची पोनी टेल बना सकती हैं, ताकि आपको लुक का फाइनल टच मिल सकें। अंत में, अपने इस लुक में चार चांद लगाने के लिए छोटे इयररिंग्स और क्लासी वॉच पहनकर लुक को पूरा करें।
कैजुअल लुक
इस लुक के लिए लड़कियां अपनी सामान्य सफेद टी-शर्ट को ब्लू डेनिम जींस के साथ पेयर कर सकती हैं। अपने इस लुक को फैशनेबल टच देने के लिए आप अपनी सफेद टी-शर्ट को पेट के किनारे ने एक गांठ बांध लें और फुटवियर के तौर पर सफेद स्नीकर्स पहनकर अपने लुक को पूरा करें। एक काला बैकपैक और लाल लिपस्टिक इस लुक को जबरदस्त बना देगा। कॉलेज और ऑफिस की लड़कियों के लिए तो यह लुक एकदम परफेक्ट है।
साधारण ट्रिप या कॉलेज फंक्शन लुक
इस लुक के लिए, आप एक डेनिम डंगरी के साथ अपनी सफेद टी-शर्ट को टीमअप कर सकती हैं। साथ ही इस लुक दमदार बनाने के लिए आप क्लासी घड़ी और फुटवियर के रूप में ब्लैक स्नीकर्स पहन सकती हैं। अगर आप सेसी लुक पाना चाहती हैं तो आप चार्ली चैपलिन की टोपी की तरह एक टोपी पहन सकती हैं। आप इस लुक को अपने कॉलेज के फंक्शन या अपनी गर्ल गैंग के साथ आउटिंग पर कैरी कर सकती हैं।
हाउस पार्टी लुक
आप अपनी हाउस पार्टी में जैसे चाहे वैसे कपड़े पहन सकती हैं, क्योंकि पार्टी सिर्फ अपनी एन्जॉयमेंट के लिए होती है। इसलिए हाउस पार्टी के लिए आप सफेद टी-शर्ट के साथ सीक्वन स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ ही शिमरी सैंडल्स या हील्स चुनें। अगर आपको कूल लुक चाहिए तो आप कैनवस या स्पोर्ट्स शूज के साथ भी यह लुक कैरी कर सकती हैं। फिर इसके साथ रेड लिपस्टिक और वेवी हेयर्स, बस आप हैं पार्टी रेडी।
केयर फ्री लुक
अगर आपको केयर फ्री लुक पसंद है तो आप अपनी सफेद टी-शर्ट के साथ ब्लू डेनिंम शॉट्स कैरी कर सकती हैं। साथ ही हेयर स्टाइल के तौर पर आप बालों को खुला रख सकती हैं।