
घर में बंद हैं और खाना पकाना नहीं आता? इन बेहतरीन यूट्यूब चैनल से सीखें
क्या है खबर?
हर दिन कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पूरा भारत लॉकडाउन है, जिसके तहत लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकते।
ऐसे में बाहर खाने भी नहीं जा सकते और लगभग सभी जगहों पर खाने की डिलीवरी भी बंद है। लेकिन अगर आपको कुछ बनाना नहीं आता तो परेशान न होइए, क्योंकि आज हम आपको यूट्यूब के कुछ ऐसे फूड चैनल के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको शेफ ही बना डालेंगे।
आइए जानें।
#1
नमस्कार! निशा मधुलिका चैनल में आपका स्वागत है
निशा मधुलिका यूट्यूब की सबसे सफलतम भारतीय महिलाओं में से हैं, जो अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय शाकाहारी व्यंजन बनाने की अनेकों रेसिपी बताती हैं।
निशा ने 2011 में यूट्यूब पर अपना फूड चैनल शुरू किया था, जिसके बाद से उनके चैनल के 80 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
निशा अपने चैनल के माध्यम से बहुत आसान तरीके से चीजें बनाना सिखाती हैं। ऐसे में अगर आप भी कुछ बनाना चाहते हैं तो उनके चैनल निशा मधुलिका का रूख करें।
#2
वेज विलेज फूड चैनल की ग्रेनी
20 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर के साथ यूट्यूब के चैनल वेज विलेज फूड की ग्रेनी काफी फेमस हैं।
80 वर्षीय ग्रेनी इस चैनल के माध्यम से परंपरागत शाकाहारी डिशेज को अलग-अलग तरीके से बनाना बताती हैं। बता दें कि ग्रेनी का यह चैनल 2014 से उनकी पोती संभालती हैं।
ऐसे में अगर आप घर पर रहकर कुछ जायकेदार बनाना चाहते हैं तो उनके चैनल वेज विलेज फूड की ओर रूख करें।
#3
Kabita's Kitchen की कबीता
60 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर के साथ मशहूर कबीता सिंह के चैनल का नाम Kabita's Kitchen है।
पेशे से बैंकर रही कबिता ने बेटे के खातिर नौकरी छोड़ दी थी, लेकिन उन्हें खाना बनाने का शौक है इसलिए उन्होंने 2014 में यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू कर लिया।
कबीता का चैनल पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है, क्योंकि उनकी रेसिपी इतनी आसान होती हैं कि उन्हें देखकर कोई भी घर बना सकता है।
#4
खान-पान की दुनिया का जाना माना नाम संजीव कपूर
मशहूर शेफ संजीव कपूर से हर कोई वाकिफ है, क्योंकि संजीव कपूर टीवी पर मशहूर हुए चैनल खाना-खजाना, फूड-फूड जैसे शो से हर घर में पहुंचे हैं।
इसके अलावा, ऐसा कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं जहां संजीव कपूर वीडियो न हों।
यूट्यूब पर उनके चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या 50 लाख से भी ज्यादा है। ऐसे में अगर आप घर पर रहकर कुछ बनाना चाहते हैं तो उनके चैनल संजीव कपूर खजाना की ओर रूख करें।
#5
कम उम्र बड़ी उपलब्धि वाले शेफ कुनाल कपूर
शेफ कुनाल कपूर टीवी पर आए अपने अचार के शो की वजह से जाने जाते हैं और यूट्यूब पर उनके चैनल का नाम कुनाल कपूर है।
इसके अलावा, कुनाल टीवी के शो मास्टरशेफ कार्यक्रम में बतौर जज भी रह चुके हैं।
यूट्यूब पर कुनाल के चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या 16 लाख से भी ज्यादा है। ऐसे में अगर आप घर पर रहकर कुछ जायकेदार बनाना चाहते हैं तो उनके चैनल kunal kapur की ओर रूख करें।